Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बच्चों की मौत : सिविल अस्पताल को क्लिनचिट

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल असारवा सिविल अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में जांच समिति ने सिविल अस्पताल को क्लीनचिट दे दी है । जांच समिति ने ओन डियुटी पर रहे डोक्टरो और नर्स के निवेदन भी लिए । इसके अलावा जांच टीम ने इलाज के साधनो के जांच की । पिछले चार दिनो में २० बच्चों की मौत के बाद खलबली मच गई थी । बच्चो की मौत के कारण जानने के लिए राज्य सरकार की और से आनन-फानन ने जांच समिति गठित कर दी गई थी । मेडिकल शिक्षा के उप निदेशक डॉ.राघव के.दीक्षित की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति में गांधीनगर विशेषज्ञ डॉ.हिमांशु जोशी और वडनगर मेडिकल होस्पिटल के डीन व स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.निलेश शाह शामिल है । जांच समिति ने रविवार सुबह सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर नियोनेन्टल इंटेंसिव केयर युनिट (एनआईसीयू) का दौरा किया । सुत्रो के अनुसार देर शाम समिति ने अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी । मेडिकल सुप्रीटेन्डेन्ट, युनिट के अध्यक्ष व ड्युटी पर मौजुद स्टोफ के साथ बातचीत की । उल्लेखनीय है की शुक्रवार देरात से लेकर शनिवार तक अस्पताल में कम से कम नौ बच्चों की मौत के बात जांच के आदेश दिए गए थे । अस्पताल में भी खलबली मच गई थी । सरकार कह चुकी है कि जिन बच्चों की मौत हुई है उन बच्चों को यहां दुर दुर से लाया गया था । कम वजनके चलते उनकी तबियत खराब दिख रही थी जबकि अन्यों कुछ बच्चों को अन्य घातक बिमारिया भी थी । दुसरी और इस अस्पताल में जन्मे हुए चार बच्चों को सांस लेने की तकलीफ थी । सिविल अस्पताल के मेडिकल सुप्रिन्टेन्डन्ट एम.एम. प्रभाकर ने बताया है कि सभी ९ बच्चों का वजन जरुरत से कम था । राज्य के अन्य शहेरी इलाको में इन बच्चों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में लाया गया था । एक बच्चें का वेट सिर्फ १.१ किलोग्राम था । उसे १३० किलोमीटर दुर से अहमदाबाद में लाया गया था । सभी बच्चों को लुनावाडा (महिसागर), सुरेन्द्रनगर, मानसा (गांधीनगर), विरमगाम ( अहमदाबाद जिला), हिंमतनगर (साबरकांठा) में से गंभीर हालत में लाया गया था । उन्हें सिविल अस्पताल के इन्टेन्सिव केर युनिट में भर्ति कराया गया था । किन्तु शनिवार के दिन इन बच्चों की मौते हुई ।

 

Related posts

कृष्णनगर क्षेत्र में नाबालिग की हत्या पर एएसआई की जमानत याचिका खारिज

aapnugujarat

ડૉ. બાબાસાહેબ આંબેડકર વીરમાયા ધાર્મિક તથા સામાજિક સ્મરણિકા પુસ્તકનું વિમોચન

editor

મુખ્યમંત્રી વિજય રૂપાણીના કોંગ્રેસ ઉપર આકરા પ્રહારો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1