Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सिविल में बच्चों की मौत के बाद प्रदर्शन दौरान पकड़े गये १० को जमानत

गुजरात की ही नही बल्कि एशिया के सबसे बड़े अस्पताल सिविल होस्पिटल में बच्चों की मौत होने के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तोडफोड़ की थी । इस मामले में शाहीबाग पुलिस ने म्युनिसिपल विपक्ष के नेता दिनेश शर्मा समेत १० कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था । अदालत ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जमानत पर छोड दिया है । सिविल अस्पताल में पिछले चार दिनों में २० से अधिक शिशुओं की मौत हो चुकी है । अस्पताल में हर रोज बच्चों की मौत हो रही है । गिरफ्तार हुए म्युनिसिपल विपक्ष के नेता सहित १० लोगो को जमानत पर छोड दिया है । बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के बाद कांग्रेस के कार्यकरो ने भारी तोडफोड़ की थी । इसके अलावा विरोध प्रदर्शन किया था । पुलिस ने सभी लोगो को गिरफ्तार किया था । उल्लेखनीय है की शुक्रवार देरात से लेकर शनिवार तक अस्पताल में कम से कम नौ बच्चों की मौत के बात जांच के आदेश दिए गए थे । अस्पताल में भी खलबली मच गई थी । सरकार कह चुकी है कि जिन बच्चों की मौत हुई है उन बच्चों को यहां दुर दुर से लाया गया था । कम वजनके चलते उनकी तबियत खराब दिख रही थी जबकि अन्यों कुछ बच्चों को अन्य घातक बिमारिया भी थी । दुसरी और इस अस्पताल में जन्मे हुए चार बच्चों को सांस लेने की तकलीफ थी । गिरफ्तार हुए विपक्ष के नेता समेत १० लोगो को अदालत ने जमानत पर छोड़ दिया है ।

Related posts

ભાવનગર ટર્મિનસ સ્ટેશન પર ATVM નો શુભારંભ

editor

૪૫૦૦ કરોડના હેરોઇન કેસમાં વધુ બેની ધરપકડ

aapnugujarat

ગુજરાતમાં કોંગ્રેસ-એનસીપી વચ્ચે ગઠબંધનનની શક્યતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1