Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

एकतरफा नहीं होगा उपराष्ट्रपति पद का चुनावः गोपालकृष्ण

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी ने कहा कि ये चुनाव एकतरफा नहीं होगा । गोपालकृष्ण गांधी ने कहा कि सच्चाई की जीत निश्चित हैं । गौरतलब है कि कांग्रेस समेत १८ विपक्षी दलों की बैठक में गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया था । गोपालकृष्ण गांधी ने कहा कि ये चुनाव एकतरफा नहीं होगा । उन्होंने कहा कि विपक्ष के आंकड़े को कमतर नहीं आंका जाना चाहिए । पूर्व आईएएस अधिकारी रहे गोपालकृष्ण गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र हैं । उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ और सत्यमेव जयते का काफी महत्व हैं । ये देश का आईना हैं । उन्होंने कहा कि सत्य का हमेशा महत्व हैं । सत्य की हमेशा जीत होती हैं । ७१ वर्षीय गोपालकुष्ण गांधी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं । वे बंगाल के पूर्व गवर्नर भी रह चुके हैं । वे बंगाल के २२वें गवर्नर थे । २००४ से २००९ तक इस पद पर कार्यरत रहे । वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते हैं । इनका जन्म २२ अप्रैल १९४५ को हुआ था। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व सदस्य के रुप में उन्होंने अन्य प्रशासनिक और कूटनीतिक पदों के बीच भारत के राष्ट्रपति के सचिव के रुप में सेवा दी । वे दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में उच्चायुक्त के रुप में भी कार्यरत रहे ।

Related posts

દિલ્હી-યુપીમાં આતંકી નેટવર્કનો પર્દાફાશ : ૧૦ ઝબ્બે

aapnugujarat

મહિલા શ્રમિકોને સમાન વેતન માટે સલાહકાર કમિટીનું ગઠન

editor

કોંગ્રેસમાં નવા પ્રાણ ફૂંકવા રાહુલ સામે પડકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1