Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

रामदेव ने प्राइवेट सिक्यॉरिटी के मैदान में ठोंक दी ताल

एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्‌स) सेक्टर में प्रतिस्पर्धी कंपनियों की नींद उड़ाने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने अब ४०००० करोड़ रुपये के प्राइवेट सिक्योरिटी मार्केट मंें भी ताल ठोक दी हैं । गुरुवार को रामदेव ने हरिद्वार में पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लि नाम से अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी फर्म की शुरुआत कर दी । पतंजलि के सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने आर्मी और पुलिस के रिटायर्ड कर्मियों को बतौर प्रशिक्षक बहाल किया हैं । योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी की लक्ष्य युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना और प्रशिक्षण पानेवाले के शारीरिक एवं मानसिक विकास के अनुकूल माहौल तैयार करना हैं । बाबा रामदेव ने पराक्रम सुरक्षा आपकी रक्षा के नारे के साथ कंपनी का उद्धाटन किया और कहा कि पतंजलि ने लोगों को योग आयुर्वेद एवं स्वदेशी (उत्पादों) के प्रति जागरुक किया हैं । हमारा लक्ष्य लोगों में सुरक्षा की भावना भरना और हमारे देश की रक्षा के लिए काम करना हैं । इस साल के आखिर तक कंपनी को देशभर में शाखाएं होंगी । पिछले कुछ सालों में प्राइवेट सिक्योरिटी बिजनस में शानदार तेजी आई हैं । भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की स्टडी के मुताबिक अभी करीब ४०००० करोड़ रुपये के बिजनस का यह सेक्टर साल २०२० तक बढ़कर ८०००० करोड़ रुपये तक कारोबार करेगा । पतंजलि योगपीठ के सूत्रों के अनुसार नई कंपनी न केवल विभिन्न संस्थानों और केन्द्रों को सेवा मुहैया कराएगी, बल्कि कॉर्पोरेट ओफिस इंडिविजुअल और शोपिंग मॉल भी इसकी सेवा ले सकेंगे ।

Related posts

સેન્સેક્સમાં ૨૭૭ પોઈન્ટનો ઉછાળો

aapnugujarat

મનોરંજન પાર્કની ટિકિટ પર ઘટ્યો જીએસટી

aapnugujarat

भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से विकास करने की क्षमता : दुनियाबिजनेस बिल गेट्स

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1