Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

उत्तराखंड में भारी खतरे के बादल, पहाड़ से लेकर मैदान तक पानी ही पानी

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हो चुका हैं । बारिश इस कदर हो रही हैं कि मानो सब कुछ अपने साथ पानी के रुप में बहाकर ले जाने को आमादा हो । जहां पूरे प्रदेश के सभी पहाड़ी जिलों में बारिश निे अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया हैं तो वहीं प्रदेश की राजधानी देहरादून भी इससे अछूती नहीं हैं । शहर से मात्र कुछ ही किलोमीटर पर स्थित सिल्ला गांव के ९ घर दमींदोज हो चुके हैं तो वहीं शहर के बीच भगवान शंकर का विशाल मंदिर भी इसकी चपेट में आ चुका हैं । पहाड़ों की रानी मसूरी के रास्ते पर भी जमीन धंस गई है जिसकी वजह से एक ट्रक के पहिये मिट्टी में ही जाम हो गए हैं । कुल मिलाकर पहाड़ से लेकर मैदान तक हर तरफ पानी ही पानी हैं जो किसी भी तरह से सबको अपने आगोश में लेने को बेचैन नजर आ रहे हैं । बारिश ने मुख्यमंत्री आवास से महज १५ किलोमीटर की दूरी पर भी कहर बरपा दिया हैं । यहां ९ घर जमींदोज हो गए हैं । स्थानीय निवासियों के जीवन भर की कमाई नदी अपने साथ बहाकर ले गई और इस मुश्किल की घड़ी में शासन और प्रशासन का एक भी नुमाइंदा इनकी सुध लेने अभी तक पहुंच ही नहीं पाया ।सिल्ला को जोड़ने वाली २०० मीटर से ज्यादा की सड़क बह चुकी हैं । जिस वजह से २० से ज्यादा गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह से टूट गया हैं । ३५० से ज्यादा घरों के लोग बस अपनी ही जगह पर फंसकर रह गए हैं । जिन लोगों के घर बह गए वे किसी तरह दूसरों के घरों मंे आसरा लिए बैठे हैं । इन मजबूर गांव वालों के पास अब ना जमीन बची और ना ही छत बची हैं ।

Related posts

जेल से पार्टी चला रहे लालू : सुशील मोदी

editor

जाकिर नाइक को 31 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश

aapnugujarat

આઝમગઢમાં મુલાયમ જેવા દેખાવ માટે અખિલેશ તૈયાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1