Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

हुर्रियत ने मीरवाइज़ उमर फारुक की रिहाई की मांग की

जम्मू कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े ने आरोप लगाया कि उसके नेता मीरवाइज उमर फारूक अब भी नजरबंद हैं और उनकी रिहाई की मांग की। हुर्रियत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी के संसद में दिए गए बयान का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर में कोई भी फिलहाल नजरबंद नहीं है। हुर्रियत ने यहां एक बयान में दावा किया कि अगस्त 2019 से मीरवाइज के आवास के बाहर पुलिस की गाडिय़ां स्थायी रूप से खड़ी हैं और उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता है। उसने कहा, च्च् अगर यह नजरबंदी नहीं है तो क्या हैं? अगर वह (मीरवाइज) नजरबंद नहीं हैं तो उन्हें घर से क्यों बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है? पांच फरवरी को मीरवाइज की हिरासत को डेढ़ साल पूरा हो जाएगा।

Related posts

काजी दुल्हों को सलाह दे कि वो तीन तलाक का इस्तेमाल न करे : ओल इन्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

aapnugujarat

લડાખમાં બરફના તોફાનથી અંધાધૂંધી : પાંચના મોત

aapnugujarat

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी हुए कोरोना संक्रमित

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1