Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ईरान ने पाकिस्तान को अंदर घुसकर मारा

पाकिस्तान में एक और सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है। इस बार अमेरिका या भारत ने नहीं बल्कि ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर आंतकियों को मारा है और अपने दो सैनिकों को मुक्त करा लिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान में घुसकर मारने वाला ईरान तीसरा देश बन गया है। इससे पहले अमेरिका और भारत यह कारनामा कर चुके हैं। सर्जिकल स्ट्राइक को मंगलवार रात को अंजाम दिया गया। सूत्रों ने बताया कि इस ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं, जो आंतकवादियों को कवर फायर दे रहे थे।ऑ ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) ने खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान के काफी अंदर जाकर ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे से अपने दो सैनिकों को भी छुड़ा लिया है।
IRGC से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ईरान के सैनिकों ने पाकिस्तान के अवैध रूप से कब्जाए गए बलोचिस्तान में घुसकर जैश अल-अदल के कब्जे से अपने सैनिकों को मुक्त कराया है। रेवोल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से जारी आधिकारिक बयान में भी इसकी पुष्टि कर दी गई है और कहा गया है कि खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान के अंदर जाकर अपने सैनिकों को आजाद करा लिया है। बयान में कहा गया है, ”आतंकी समूह की ओर से अगवा किए गए दो बॉर्डर गार्ड्स को मुक्त कराने के लिए मंगलवार को सफलतापूर्वक इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।”
जैश उल-अदल या जैश अल-अदल एक सलाफी जिहादी आतंकी संगठन है जो मुख्यतौर पर दक्षिणी-पूर्वी ईरान में सक्रिय है। यह आतंकवादी संगठन ईरान में नागरिक और सैन्य ठिकानों पर कई हमले कर चुका है। बलूचिस्तान में निर्दोष लोगों के नरसंहार के लिए इस आतंकी संगठन को पाकिस्तानी सेना से पूरा समर्थन मिलता है। IRGC के सूत्रों ने बताया कि मुक्त कराए गए ईरानी बॉर्डर गार्ड्स के जवानों को 2018 में अगवा किया गया था और पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह ने पाकिस्तान में तब से बंधक बना रखा था। अब सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए उन्हें छुड़ा लिया गया है।

Related posts

પાંચ વર્ષમાં અધધ.. બે લાખ ભારતીયો અમેરિકામાં ગેરકાયદે ઘૂસતા પકડાયા

aapnugujarat

कोरोनावाइरस को लेकर चीन का अमेरिका पर आरोप

aapnugujarat

તૂર્કીએ ૧૦ દેશોના રાજદૂતોને કાઢી નાંખ્યા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1