Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

महबूबाबाद में सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत,

तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में शुक्रवार को एक भयानक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हादसा एक आटो रिक्शा और लॉरी में टक्कर होने से हुआ। उल्लेखनीय है कि लॉरी ट्रक जैसा वाहन है जिसके पिछले हिस्से को ऊपर-नीचे किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल माल ढुलाई में होता है। पुलिस ने कहा, आटो रिक्शा ट्रैफिक सिगनल पार करते हुए दाहिने तरफ मुड़ी और उसी समय विपरित दिशा से आ रही लॉरी इससे जा भिड़ी। उन्होंने कहा, घटनास्थल पर ही आटो में सवार छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा, लॉरी के चालक को आंशिक चोटे आई है। यह घटना तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से 200 किलोमीटर दूर महबूबाबाद जिले के मरमिट्टा गांव के पास सुबह सात बजे के आसपास हुई है। घटना में तीन महिलाओं सहित एक परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। सभी एरकुंटा टांडा निवासी है। शादी की खरीदारी के लिए वारंगल (ग्रामीण) जिले के नरसामपेट शहर जा रहे थे। गुदुर सर्कल इंस्पेक्टर राजा रेड्डी ने कहा, वे अपने परिवार में शादी के लिए कपड़े खरीदने के लिए नरसामपेट जा रहे थे। दुर्घटना का असर ऐसा था कि तीन पहिया वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और रहने वालों को कई चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने महबूबाबाद जिले के गुडरु मंडल के मरीमिटा गांव में दो वाहनों की भिड़ंत में छह लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। सीएम राव ने अपने शोक संदेश में शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

Related posts

दिल्ली को दहलाने की थी साजिश, संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार

editor

શિવસેનાએ એનસીપીને ગઠબંધનમાં ઝેર ના ઘોળવાની શિખામણ આપી

editor

बिहार सरकार ने राज्य में पान मसाले का उत्पादन और बिक्री बैन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1