Aapnu Gujarat
રમતગમત

ब्राजील में 4 फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत

कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के कारण टीम से अलग यात्रा कर रहे ब्राजीली फुटबॉल क्लब पालमस के चार फुटबॉलरों की विमान दुर्घटना में मौत हो गयी। उत्तरी प्रांत टोकान्टिस में यह विमान उड़ान भरने से कुछ देर पहले रनवे से फिसल गया था। इस दुर्घटना में पालमस क्लब के अध्यक्ष और पायलट की भी मौत हो गयी।
क्लब के अनुसार, ये खिलाड़ी विला नोवा के खिलाफ मैच खेलने के लिये गोयनिया जा रहे थे। क्लब की प्रवक्ता इजाबेला मार्टिन्स ने कहा, ये खिलाड़ी निजी विमान से यात्रा कर रहे थे क्योंकि उन्हें कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था।
मार्टिन्स ने कहा, रविवार उनके पृथकवास का अंतिम दिन था। मृतकों में क्लब के अध्यक्ष लुकास मीरा तथा खिलाड़ी लुकास प्राक्सडेस, गुलरमे नो, रानुले और मार्कस मोलिनारी शामिल हैं। पायलट की पहचान नहीं हो पायी। दो इंजिन वाले इस विमान में पायलट सहित छह यात्री ही सवारी कर सकते थे।

Related posts

ओलिंपिक २०२० में भी स्वर्णिम लय में उतरेंगी हिमा दास : कोच

aapnugujarat

ઓસ્ટ્રેલિયા અને ન્યુઝીલેન્ડ વચ્ચે આજે રોચક જંગ

aapnugujarat

ભારત-પાક. વચ્ચે આજે વન-ડે જંગ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1