Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देश के सभी राज्यों में 2 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

कोरोना वैक्सीन के न्यू स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर के लोगों के बीच फैल रहे दहशत के बीच भारत में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ दो लाख के पार पहुंच गया है। इस बीच भारत में कोरोना वैक्सीन के जल्द उपलब्ध होने की संभावनाओं के बीच सरकार ने गुरुवार को कहा, पूरे भारत में दो जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में इसका फैसला किया गया। कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन कम से कम 3 सेशन साइटों में सभी राज्य की राजधानियों में आयोजित करने का प्रस्ताव है। वहीं, कुछ राज्यों में ऐसे जिले भी शामिल होंगे जो दूर दराज इलाके में हैं।
जानकारी के मुताबिक, सभी राज्यों में होनेवाले ड्राई रन 20 दिसंबर 2020 को मंत्रालय द्वारा जारी ऑपरेशनल गाइडलाइन के अनुसार होगी। हर तीन सेशन साइट के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी यानी चीफ मेडिकल ऑफिसर 25 परीक्षण लाभार्थियों की पहचान करेंगे। इसी कड़ी में देश के राज्यों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए गया है कि इन लाभार्थियों का डेटा को-विन में अपलोड किया गया है। ये लाभार्थी ड्राई रन के लिए सेशन साइट पर भी उपलब्ध होंगे। स्टेट्स और यूटी हेल्थ केयर वर्कर लाभार्थियों के डेटा को अपलोड करने सहित को विन एप्लीकेशन पर बनाए जाने वाले सुविधाओं और उपयोगकर्ताओं को तैयार करेंगे।

Related posts

મેક ઈન ઈન્ડિયાને લીધે ભારતમાં શસ્ત્ર-સરંજામની ભારે અછત

aapnugujarat

પેટ્રોલ અને ડીઝલની કિંમત યથાવત

aapnugujarat

पंजाब में गरजे राहुल, कहा – सरकार बनने पर वापस होंगे तीनों कृषि कानून

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1