Aapnu Gujarat
રમતગમત

अपशब्द बोलने के कारण एडम जाम्पा पर लगा एक मैच का बैन

आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के मुख्य गेंदबाज लेग स्पिनर एडम जाम्पा पर बिग बैश लीग (बीबीएल) में अपशब्दों का इस्तेमाल करने के कारण एक मैच के लिए बैन लगा दिया गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि जाम्पा ने 29 दिसंबर को खेले गए मैच में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलने वाले जाम्पा ने सिडनी थंडर के खिलाफ हुए मैच में यह व्यवहार किया था और उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है।
जाम्पा के खाते में एक सस्पेंशन अंक आया है और उन पर 2500 डालर का जुर्माना भी लगाया गया है। थंडर की पारी के 16वें ओवर के दौरान कैलम फग्र्यूसन ने जाम्पा की एक गेंद पर कट किया और एक रन लिया। थंडर के बल्लेबाज विकेटों के बीच दौड़ रहे थे तभी जाम्पा ने अपशब्दों का उपयोग किया जो स्टम्पस माइक पर कैद हो गए। 28 साल के स्पिन गेंदबाज ने बीबीएल के इस सीजन में अभी तक सात विकेट लिए हैं।

Related posts

टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने 6000 रन पूरे

editor

दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे विलियम्सन

editor

ચોથી ટેસ્ટ : ઇંગ્લેન્ડના ૯ વિકેટે ૪૯૧ રન : કુકે અણનમ બેવડી સદી કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1