Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ट्रंप ने 66 लाख करोड़ के राहत बिल पर किए हस्ताक्षर

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 900 बिलियन डॉलर (करीब 66 लाख करोड़ रुपये) के कोविड-19 राहत बिल पर हस्ताक्षर किए। इस तरह उन्होंने कई दिनों से चली आ रही टालमटोल को समाप्त कर दिया। अमेरिका भर में व्यावसायों और लोगों की इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस बिल से अमेरिका में कोरोना की वजह से रोजगार से हाथ धोने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
ट्रंपने एक बयान में हस्ताक्षर करने की घोषणा की जिसमें कोविड-19 राहत के बारे में बात की गई थी। इस बिल में 2000 डॉलर के बजाय अधिकांश अमेरिकियों को 600 डॉलर की राहत दी गई है।
गौरतलब है कि रिपब्लिकन पार्टी ने कांग्रेस से मांग की थी कि राहत राशि को 2000 डॉलर किया जाए।
ट्रंपने कहा, मैं कोविड-19 राहत बिल पर एक मजबूत संदेश के साथ हस्ताक्षर करूंगा, जो कांग्रेस को स्पष्ट करता है कि बेकार वस्तुओं को हटाने की आवश्यकता है। हालांकि, राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा, वह कांग्रेस को ‘नया संस्करण’ भेजेंगे, जो कि बचाव प्रक्रिया के तहत हटाए जाएंगे। हालांकि, हस्ताक्षर किए गए बिल में परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।

Related posts

ઇન્ડોનેશિયા ભૂકંપ : મૃતાંક ૯૬ને પાર

aapnugujarat

Sweden implements more restrictions as Covid-19 cases rises

editor

વિદેશી મીડિયામાં ચંદ્રયાન-૨ની જય જય કાર, તમામે એક સાથે ઈસરોની કરી પ્રશંસા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1