Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

थाईलैंड में बस और ट्रेन की टक्कर में 17 की मौत

थाईलैंड की राजधानी बैंकाक रविवार सुबह हुए भीषण दुर्घटना से दहल गया। पूर्वी बैंकाक में एक बस और ट्रेन की टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मरने वालों में बस में सवार लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस बस में कुल 65 यात्री सवार थे। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक बस पूर्वी बैंकाक के चाचेआंगासओ में रेल फाटक को पार कर रही थी। घटना के वक्त बारिश हो रही थी। इस कारण बस के चालक ने ट्रेन को देखा नहीं। इसी कारण अचानक आई ट्रेन से बस की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव का काम भी शुरू कर दिया गया था।
जिले के मुख्य अधिकारी प्राथुएंग यूकास्सेम ने थाईलैंड की मीडिया को बताया कि इस घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण संभवत बस का चालक ट्रेन को नहीं देख पाया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Related posts

કોરોના કહેર વચ્ચે ચીનનો જીડીપી દર વધ્યો

editor

भारत ने ६५०० करोड का हेलिकोप्टर सौदे को निरस्त कर ट्रम्प को दिया झटका

aapnugujarat

न्यूजीलैंड मस्जिद हमला : 51 लोगों के हत्यारे ब्रेंटन टैरंट को उम्रकैद की सजा

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1