Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत ने ६५०० करोड का हेलिकोप्टर सौदे को निरस्त कर ट्रम्प को दिया झटका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अमेरिका यात्रा से पहले भारत ने ट्रंप प्रशासन को करारा झटका दिया हैं । भारतीय रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के लिए अमेरिकी कंपनी सिकोर्स्की के १६ हेलिकोप्टर के ६५०० करोड़ के सौदे को निरस्त कर दिया हैं । रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से १६ हेलिकोप्टर खरीदने का सौदा रद्द कर दिया हैं । हेलिकोप्टर की कीमत को लेकर बात नहीं बनने के बाद रक्षा मंत्रालय ने यह फैसला लिया हैं । अब रक्षा मंत्रालय ने सैन्य क्षेत्र में मेक इन इंडिया को प्रोमोट करने का फैसला लिया हैं । ताकि रक्षा क्षेत्र में आयात को कम किया जा सके । पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से महज दो सप्ताह पहले रक्षा मंत्रालय का यह फैसला सामने आया हैं । मालूम हो कि पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर २५ जून से अमेरिका की यात्रा पर होंगे । ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं । विदेश मंत्रालय के अनुसार मोदी ओर ट्रंप की वाशिंग्टन में २६ जून को मुलाकात होगी । उल्लेखनीय हैं कि रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से १६ हेलिकोप्टर खरीदने के लिए सौदा किया था जिसे अब रद्द कर दिया गया हैं । हालांकि यह सौदा रद्द करने का मुख्य उद्देश्य रक्षा मंत्रालय द्वारा सैन्य क्षेत्र में मेक इन इंडिया को प्रोमोट करने का फैसला लिया गया हैं ।

Related posts

સિડનીમાં જળ સંકટ : નળ ખૂલ્લો રાખવો ગુનો ગણાશે

aapnugujarat

Bomb blast in Jalalabad on Afghanistan’s 100th Independence Day, 66 injured

aapnugujarat

Anti-govt protests in Hong Kong

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1