Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

टिकटॉक के किसी भी डील पर हस्ताक्षर करने के लिए नहीं हूं तैयार : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी वीडियो एप टिकटॉक की बिक्री को लेकर किए गए किसी भी सौदे पर तब तक हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं हैं जब तक कि वे उस प्रस्ताव को देख नहीं लेते। पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘जहां तक राष्ट्रीय सुरक्षा की बात है तो यह सौदा 100 फीसदी होना चाहिए। नहीं मैं किसी भी चीज पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं हूं। मुझे सौदा देखना है। हमें सुरक्षा की जरूरत है, खासकर चीन के साथ जो हमने देखा है।’ ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें गुरुवार को टिकटॉक के लेनदेन की स्थिति के बारे में एक रिपोर्ट पेश की जाएगी। छह अगस्त को, ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे जो जिसमें 45 दिनों के लिए प्रभावी था। इसके तहत चीन की कंपनी बाइटडांस के साथ किसी भी अमेरिकी लेनदेन पर प्रतिबंध लगाया गया था। 14 अगस्त को, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक और कार्यकारी आदेश जारी किया, जिसमें 90 दिनों के भीतर टिकटॉक को अपना संचालन अमेरिकी कंपनी को देना था। स्पुटनिक ने बताया कि अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल बाइटडांस से टिकटॉक के अमेरिकी संचालन का अधिग्रहण करने के लिए बोली में सबसे आगे निकली है। ट्रंप प्रशासन ने 20 सितंबर तक टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है और चीनी स्वामित्व के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों का दावा करते हुए, बाइटडांस को अपने कारोबार को अमेरिकी कंपनी को बेचने का आदेश दिया है। अमेरिकी सरकार को चिंता है कि टिकटॉक डाटा को चीनी अधिकारियों के साथ साझा कर रहा है। हालांकि, टिकटॉक इस बात से हमेशा इनकार करता रहा है कि यह अमेरिका के लिए खतरा है और इसने प्रशासन की धमकी भरे प्रतिबंध को लेकर मुकदमा दायर किया है। गौरतलब है कि वाशिंगटन और बीजिंग के बीच टिकटॉक एक कूटनीतिक विवाद का केंद्र रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकियों को टिकटॉक के साथ व्यापार करने से रोकने के लिए एक समयसीमा दी है। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि टिकटॉक अपने स्वामित्व को एक अमेरिकी कंपनी को बेच दे।

Related posts

प्लीज हमें भारत में शरण दे दीजिए

aapnugujarat

अमेरिका में तबाही मचा रहा कोरोना, डेढ़ लाख लोगों ने तोड़ा दम

editor

નો.કોરિયાના કિમ જોંગનું રોકેટ સાઇટના પુનઃનિર્માણનું પગલુ નિરાશાજનકઃ ટ્રમ્પ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1