Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ट्रंप के पश्चिम एशिया शांति प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए इस्राइल पहुंचे पोम्पियो

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अरब-इस्राइल शांति संबंधी ट्रंप प्रशासन के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए इस्राइल पहुंचे। पोम्पियो ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से येरूशलम में उनके कार्यालय में मुलाकात की। उम्मीद की जा रही थी कि दोनों नेता इस्राइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच हाल ही में घोषित ऐतिहासिक समझौते पर चर्चा करेंगे। इस दौरान दोनों के ईरान और चीन पर भी चर्चा करने की उम्मीद है। इस समझौते को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति की एक प्रमुख उपलब्धि माना जा रहा है। इसी महीने की शुरुआत में अमेरिका, इस्राइल और यूएई ने पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए समझौते की घोषणा की थी। पोम्पियो अपनी इस यात्रा के दौरान सरकार में नेतन्याहू के साथी और अन्य मंत्रियों से भी मिलेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री इस्राइल के बाद सूडान, यूएई और बहरीन की भी यात्रा करेंगे। पोम्पियो के आगमन से पहले इजराइली सेना ने कहा कि उसने सोमवार सुबह गाजा पट्टी में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था।

Related posts

વેક્સીન સપ્લાય અંગે ભારતે કોઈના લેક્ચર સાંભળવાની જરુર નથી : ફ્રાન્સ

editor

नवाज शरीफ की हालत गंभीर

aapnugujarat

इस्लामी विद्वान ने कहा : कश्मीर न कभी पाक. का हिस्सा था न होगा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1