Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

फिलीपींस में दो बम धमाकों में 14 की मौत

दक्षिणी फिलीपींस के मुस्लिम बहुल प्रांत सुलु की राजधानी जोलो में हुए दो बम धमाकों में 14 लोगों की मौत हो गई और 75 सैनिक, पुलिसकर्मी व आम नागरिक घायल हो गए। दोनों धमाकों को आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया है। दूसरा धमाका एक चर्च में हुआ। हमले में आईएस का संदेह जताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे के आसपास जोलो में एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर धमाका हुआ। पहले विस्फोट के करीब एक घंटे बाद, दूसरा धमाका एक चर्च में हुआ, जो पहले घटनास्थल से लगभग 70 मीटर की दूरी पर है। यहां एक महिला आत्मघाती हमलावर ने धमाके को अंजाम दिया। फिलीपींस के रेडक्रॉस प्रमुख रिचर्ड गॉर्डन ने कहा कि पहले धमाके में विस्फोटक मोटरसाइकिल के अंदर रखे थे, जिसे सैनिकों के एक ट्रक के पास उड़ा दिया गया। इस इलाके में लंबे समय से अबु सय्याफ समूह और सरकार समर्थित सुरक्षा बलों की लड़ाई चल रही है। अबु सय्याफ समूह को आईएस का समर्थन प्राप्त है।

Related posts

Car bomb blast in Kandahar, 4 died and many injured

editor

कांगो में 41 की मौत, कई लोग बेघर

aapnugujarat

उत्तर कोरिया ने 2 और मिसाइलों का परीक्षण किया : द. कोरिया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1