Aapnu Gujarat
Uncategorized

कोरोना काल में बर्बाद हुआ ऑटो सेक्टर

वाहन डीलरों के अखिल भारतीय संगठन फाडा के मुताबिक देशभर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में 25.19 प्रतिशत गिरकर 1,57,373 इकाई रही। इसकी प्रमुख वजह वाहन बाजार पर कोरोना वायरस संकट का असर पड़ना है। फेडरेशन ऑफ ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) देशभर 1,445 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में 1,235 में पंजीकृत होने वाले वाहनों के आंकड़े जुटाता है। इसके आधार पर वह हर माह वाहनों की खुदरा बिक्री के आंकड़े जारी करता है। पिछले साल जुलाई में 2,10,377 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। इसी तरह दोपहिया वाहन श्रेणी में जुलाई की बिक्री 37.47 प्रतिशत गिरकर 8,74,638 वाहन रही। यह जुलाई 2019 में 13,98,702 वाहन थी।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई में 72.18 प्रतिशत घटकर 19,293 वाहन रही जो पिछले साल 69,338 वाहन थी। तिपहिया वाहनों की बिक्री इस दौ 74.33 प्रतिशत गिरकर 15,132 वाहन रही जो पिछले साल 58,940 वाहन थी। विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री जुलाई में 36.27 प्रतिशत गिरकर 11,42,633 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 17,92,879 वाहन थी। फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा कि देश का लॉकडाउन से बाहर आना जारी है। जुलाई में जून के मुकाबले बेहतर स्थिति रही। हालांकि सालाना आधार पर वाहन क्षेत्र में पूर्व सामान्य स्तर पर पहुचंना अभी दूर की बात है।

Related posts

જુનાગઢ જિલ્લાનાં આણંદપુર ગામમાં ડૉ. આંબેડકર ભવનનું ખાતમુહુર્ત કરાયું

aapnugujarat

સુશાંત-જેકલીનની ડ્રાઈવ ફિલ્મનું શુટીંગ શરૂ

aapnugujarat

રાજકોટ જિલ્લા ના ધોરાજી તાલુકા ના સંવેદનશીલ ગણાતા ગામડાઓ માં ફૂટ પેટ્રોલિંગ અને ફ્લેગ માર્ચ યોજાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1