Aapnu Gujarat
રમતગમત

लाबुशाने बन सकते हैं टेस्ट टीम के अगले कप्तान : पोंटिंग

मार्शन लाबुशाने ने बीते साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए और नए साल में उन्होंने क्या शानदार आगाज किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन लाबुशाने ने शानदार शतक लगाकार अपने रन बनाने की लय को बरकरार रखा। लाबुशाने की टेस्ट में इतनी कमाल की बल्लेबाजी को देखकर टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने यहां तक कह दिया कि वो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अगले टेस्ट कप्तान बना बनाए जा सकते हैं। सिडनी में लाबुशाने के शतक लगाने के बाद पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में गहराई लाई है बल्कि चयनकर्ताओं को भी टेस्ट कप्तान के तौर पर एक विकल्प दे दिया है। अब चयनकर्ता टिम पेन के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद उन्हें कप्तान बनाने के बारे में सोच सकते हैं। उन्होंने पेन के बारे में कहा कि पिछले टेस्ट मैच में उन्होंने मेलबर्न में काफी बेहतरीन पारी खेली। ट्रेविस हेड टीम के उप-कप्तान हैं और पिछले एक से डेढ़ साल में मार्सन लाबुशाने अपने प्रदर्शन से टीम में खुद को स्थापित किया है। वो टीम के अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर बिल्कुल सही चयन साबित हो सकते हैं।
पोंटिंग ने कहा कि मैं कप्तान के तौर पर पेन को एक साल और देना चाहूंगा। वो अभी 35 साल के हैं, लेकिन क्रिकेट की भाषा में वो काफी युवा हैं। पेन ने अपनी उंगली में चोट की वजह से काफी कुछ मिस किया है। उन्हें भी इंजरी हुई हैं, लेकिन अब वो टीम के किसी भी खिलाड़ी की तरह अब पूरी तरह से फिट हैं। उनकी उंगली को लेकर काफी बहस की जा सकती है, लेकिन उनका प्रदर्सन स्तरीय नहीं रहा है। सभी जानते हैं कि वो कितने शानदार विकेटकीपर हैं, अगर वो रन बनाना शुरू कर दें और टीम की जीत में भागीदारी निभाएं तो मैं उन्हें कम से कम एक साल जरूर दूंगा। पोंटिंग ने ये बातें क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए कही।

Related posts

IPL की तैयारी में जुटे विराट

editor

टेस्ट रैंकिंग में नंबर १ बल्लेबाज बने कोहली

aapnugujarat

હોકી વર્લ્ડ લીગ : પાકિસ્તાનને ૭-૧થી ભારતે કચડી નાંખ્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1