Aapnu Gujarat
રમતગમત

टेस्ट रैंकिंग में नंबर १ बल्लेबाज बने कोहली

बर्मिंगम टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के लिए लाजवाब पारियां खेलने वाले विराट कोहली ने आज एक और मुकाम नाम कर लिया है । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहली बार आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर १ बल्लेबाज बन गए है । कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़ यह स्थान हासिल किया । टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ ५ टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ३१ रन से हार गई । लेकिन विराट कोहली ने इस मैच में उम्दा खेल दिखाया और सबसे ज्यादा पहली पारी १४९ और दूसरी में ५१ रन यानी २०० रन अपने नाम किए । साल २०११ के बाद यह पहली बार है, जब कोई भारतीय बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा है । विराट से पहले भारत की ओर से महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर साल २०११ में इस श्रेणी में नंबर १ के स्थान पर काबिज हुए थे । तेंडुलकर ने जनवरी २०११ में टेस्ट रैकिंग में पहला स्थान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जैक कालिस के साथ साजा किया था । लेकिन जून २०११ में वह दूसरे स्थान पर फिसल गए । टेस्ट रेकिंग में नंबर १ के पायदान पर काबिज होने वाले विराट भारत के ७वें बल्लेबाज हैं । कोहली ने बर्मिंगम टेस्ट में १४९ और ५१ रन की पारियां खेलीं, जिस वजह से उनकी रैकिंग में ३१ अंकों का इजाफा हुआ । कोहली के अंक ९३४ हो गए, जो स्मिथ से ५ अंक ज्यादा है । बॉल टैंपरिंग में दोषी पाए जाने के बाद इन दिनों क्रिकेट में १ साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ दिसंबर २०१५ से आईसीसी टेस्ट रैकिंग में पहले स्थान पर काबिज थे ।

Related posts

कप्तान बनने से बढ़कर कुछ नहीं : सौरव

aapnugujarat

કંગનાએ બંગાળમાં તોફાનો ભડકાવ્યાની ફરિયાદ

editor

નેસ વાડિયાના કારણે કિંગ્સ ઇલેવન પર સસ્પેન્ડનું સંકટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1