Aapnu Gujarat
રમતગમત

फाफ डु प्लेसिस ने की गांगुली के ‘बिग थ्री’ मॉडल की आलोचना

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि क्रिकेट को कम नहीं बल्कि अधिक संख्या में बड़े देशों की जरूरत है। रविवार को इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 107 रन से हराने के बाद डुप्लेसिस से जब ‘बिग थ्री’ भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तथा एक अन्य देश की मौजूदगी वाली चार देशों की ‘सुपर सीरीज’ की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आप पिछले एक साल से देख सकते हैं बिग थ्री देशों के बीच क्या चल रहा है।’ सुपर सीरीज’ में भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के अलावा एक और देश होगा जिसे एक-एक कर के आमंत्रित किया जाएगा। डु प्लेसिस ने कहा, ‘शीर्ष तीन या तीन बड़े देशों के खिलाफ काफी मैच खेले जा रहे हैं। अगर आप इसमें अधिक टीमों को शामिल करेंगे तो यह और अच्छा हो सकता है।’ डु प्लेसिस ने बताया कि टेस्ट क्रिकेट में मैचों को लेकर काफी असमानता है जहां आयरलैंड और अफगानिस्तान जैसे नए टेस्ट देशों को खुद के लिए मैच हासिल करने में संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘कई छोटे देश हैं जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पा रहे। वे काफी कम खेल रहे हैं।’

Related posts

मोईन की विराट को चुनौती, मैं करूंगा सस्ते में आउट

aapnugujarat

આજે રાજસ્થાન-કોલકાતા વચ્ચે રોમાંચક જંગ ખેલાશે

aapnugujarat

पेन एक महान कप्तान और हमारे अहम खिलाड़ी : लैंगर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1