Aapnu Gujarat
રમતગમત

पेन एक महान कप्तान और हमारे अहम खिलाड़ी : लैंगर

आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन की कप्तानी और उनके प्रदर्शन की तारीफ की है और उन्हें अपना सबसे अहम खिलाड़ी बताया है। लैंगर ने हालांकि कहा है कि एडम गिलक्रिस्ट सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज रहेंगे। पेन ने भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया की पहली पारी में नाबाद 73 रन बनाए थे। उनकी यह पारी एक अहम समय पर आई थी। आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय सात विकेट पर 111 रन था, पेन की पारी की बदौलत मेजबान टीम 191 रनों का स्कोर बना पाई। लैंगर ने गुरुवार को कहा, “आप एडम गिलक्रिस्ट की बात करते हैं तो उन्होंने खेल को बदला है। इसलिए गिलक्रिस्ट सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में हैं क्योंकि उन्होंने खेल को बदला है।”
“मुझे टिम पेन में काफी भरोसा है, चाहे यह उनकी विकेटकीपिंग हो या बल्लेबाजी। मैंने पिछले साल सर्वजनिक तौर पर और आपस में यह बात कही थी कि वह हमारे सबसे अहम खिलाड़ी हैं क्योंकि वह हमारे मुख्य विकेटकीपर हैं। मैदान के अंदर और बाहर वह शानदार कप्तान हैं और हमने देखा है कि वह किस तरह से खेल सकते हैं। उन्होंने पहली पारी में दबाव में शानदार बल्लेबाजी की थी। वह महान खिलाड़ी हैं, महान कप्तान हैं और मुझे वो हमारी टीम में काफी पसंद हैं।”उन्होंने कहा, “पेन ने काफी अच्छे योगदान दिए हैं और काफी अहम साझेदारियां की हैं। एशेज के दौरान, पिछले साल, मैंने उनपर से कभी विश्वास नहीं खोया।”एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच को जीत आस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में भारत पर 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा टेस्ट बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर)से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुरू हो रहा है।

Related posts

धोनी लेजंडरी प्लेयर, खुद ले सकते हैं संन्यास पर फैसला : प्रसाद

aapnugujarat

રિષભ પંતને જ વિકેટકીપર તરીકે પ્રથમ હરોળમાં રાખવો જોઈએ : લારા

editor

વર્લ્ડ કપ મિશન માટે ભારતીય ક્રિકેટ ટીમ ઇંગ્લેન્ડમાં પહોંચી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1