Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

शिकागो में बर्फबारी

अमेरिका के शिकागो में ओहारा और मिडवे हवाई अड्डों पर भारी मात्रा में बर्फ होने के कारण 1200 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया। शिकागो और आस-पास के इलाके में भारी बर्फबारी हुई है। शिकागो हवाई अड्डे के डिपार्टमेंट ऑफ एविएशन के मुताबिक, शाम पांच बजे तक ओहारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1114 उड़ानें रद्द कर दी गई, जबकि मिडवे हवाई अड्डे पर 98 उड़ानें रद्द कर दी गईं।
अमेरिकी मौसम विभाग के अनुसार, शिकागो के उत्तर और मध्य इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। इस क्षेत्र में तीन से छह इंच बर्फ बिछी हुई है। मंगलवार दोपहर के बाद भारी बर्फबारी की संभावना है। बताया गया है कि, सोमवार को रनवे पर जमी बर्फ के कारण एक विमान को खींचकर लाया गया। सोमवार को शिकागो की सड़कों पर आधा फुट तक बर्फ गिरी। अमेरिका के इंडियाना में छह इंच तक बर्फबारी हुई। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार सर्दियां जल्दी आ गई है। एक व्यक्ति ने बताया कि वह यहां 60 सालों से रह है, लेकिन उसने इतनी जल्दी सर्दियों का आगमन नहीं दिया है।

Related posts

अमेरिका ने इराक में से मौजूद अधिकारियों को वापस बुलाया

aapnugujarat

पाकिस्तान में लू से ४ दिनों में ६५ लोगों की हुई मौत

aapnugujarat

Snapchat का अमेरिकी राष्ट्रपति को झटका

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1