Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाकिस्तान में लू से ४ दिनों में ६५ लोगों की हुई मौत

चिलचिलाती गर्मी और गर्म लू के थपेड़ों ने बीते ४ दिनों में पाकिस्तान के ६५ लोगों की जान ले ली है । द न्यूज के मुताबिक, सोमवार को भी कराची शहर का तापमान ४४ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । सामाजिक कल्याण समूह ईधी फाउंडेशन के प्रमुख फैजल ईधी के हवाले से बताया गया है कि अभी तक करीब १५० शव मिले है जिनमें से ६५ की मौत लू की वजह से हुई है । उन्होंने बताया कि कोरांगी में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है । जहां बड़ी संख्या में मजदूर काम करते है । हालांकि, जिन्ना मेडिकल सेंटर और सिविल अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों ने इस दावे को खारिज किया है । कराची शहर के निवासियों से बढ़ते तापमान को देखते हुए सोमवार को घरों में रहने की अपील की गई । पाकिस्तानी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस पूरे हफ्ते लू का कहर जारी रहेगा और दिन का तापमान ४० से ४३ डिग्री सेल्सियस बीच रहेगा ।

Related posts

યુક્રેનને તમામ સહાય કરવા માટે અમેરિકાની ખાતરી

aapnugujarat

ઈરાકમાં લગ્ન સમારોહમાં ભીષણ આગ લાગી : ૧૦૦ના મોત

aapnugujarat

પેરુમાં મેડ ઈન ઈન્ડિયા, મેક ઈન અમેરિકા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1