Aapnu Gujarat
ગુજરાત

१५ तारीख से विंटर शुरू होगा

राज्य पर से महा तूफान का संकट टलने के बाद भी मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है । मौसम विभाग द्वारा १३ और १४ नवंबर को सामान्य से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है । हालांकि, विंटर की शुरूआत पहले ही बेमौसम बारिश का सामना करना पड़ेगा ।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान द्वारा आगामी १३ नवंबर को बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा, वलसाड, नवसारी, कच्छ, मोरबी, राजकोट, जामनगर में सामान्य से मध्यम और १४ नवंबर को बनासकांठा, पोरबंदर, कच्छ में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान जताया है । मानसून बाद के यह बेमौसम बारिश की विदाई के बाद १५ नवंबर से राज्य में विंटर की ठंडी की मौसम की शुरूआत होगी । विंटर की शुरूआत होने पर लोगों को ठंडी महसूस होना शुरू हो जाएगा । हालांकि, फिलहाल देर रात के बाद ठंडी की असर तो चालू हो गई है लेकिन विधिवत तरीके से १५ नवंबर के बाद विंटर का असर शुरू हो जाएगा । दूसरी तरफ, मौसम विभाग की आगामी दो दिन बारिश होने का पूर्वानुमान की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है । अरब समुद्र में साइक्लोन सिस्टम पैदा होने की वजह से बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है । हालांकि, किसानों को अब बेमौसम बारिश बारिश की वजह से परेशान हो गये है क्योंकि खड़ी और तैयार फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है ।

Related posts

કાસકી વાગાના લોકો ગંદકીથી ત્રાહિમામ

editor

જુદી જુદી શિષ્યવૃત્તિઓનો મહત્તમ લાભ લેવા નિયામક દ્વારા સૂચન

aapnugujarat

ગુજરાતમાંથી આર્મીમાં ખુબ જ ઓછા ઉમેદવારો જોડાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1