Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

९.५ प्रतिशत घटी हैं मकानों की बिक्री

कमजोर मांग से देश के नौ प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही में मकानों की बिक्री ९.५ प्रतिशत गिरकर ५२,८५५ इकाई रही । रियल एस्टेट से जुड़े ऑनलाइन मंच प्रॉपइक्विटी ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही । आर्थिक नरमी और धन उपलब्धता संकट की वजह से खरीदारों की धारणा प्रभावित हुई । यह इस तरह की चौथी रपट है, जिसमें २०१९ की तीसरी तिमाही में मकान बिक्री में गिरावट दिखाई गई है । इससे पहले प्रॉपटाइगर और ऐनारॉक ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान मकानों की बिक्री में क्रमशः २५ प्रतिशत और १८ प्रतिशत की गिरावट की जानकारी दी थी । वहीं जेएलएल इंडिया ने एक प्रतिशत गिरावट की बात कही थी । प्रॉपइक्विटी के मुताबिक, जुलाई – सितंबर २०१९ में मकानों की बिक्री ९.५ प्रतिशत गिरकर ५२,८५५ इकाई रही । एक साल पहले की इसी अवधि में ५८,४६१ मकानों की बिक्री हुई थी । प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक समीर जसूजा ने कहा, खरीदारों के मकान खरीदने के फैसले को टालने से सितंबर तिमाही में मांग प्रभावित हुई है । रिपोर्ट में कहा, आर्थिक नरमी और बाजार में धन उपलब्धता के संकट से बिक्री में गिरावट देखी गई ।
आंकड़ों के मुताबिक, सात शहरों में मकान बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है जबकि दो शहरों में बिक्री में तेजी आई है । चेन्नै में जुलाई-सितंबर २०१९ के दौरान मकानों की बिक्री सबसे ज्यादा २५ प्रतिशत गिरकर ३,०६० इकाई रही । एक साल पहले की इसी अवधि में ४,०८० मकान बेचे गए थे । मुंबई में मकान बिक्री २२ प्रतिशत गिरकर ६,४९१ इकाई से ५,०६३ इकाई, हैदराबाद में १६ प्रतिशत गिरकर ५,०६७ इकाई से ४,२५७ इकाई, कोलकाता में बिक्री १२ प्रतिशत घटकर ३,४८७ इकाई से ३,०६९ इकाई जबकि नोएडा में बिक्री ११ प्रतिशत लुढ़क कर १,११२ इकाई से ९९० इकाई रह गई । इसी तरह बेंगलुरु और ठाणे में भी मकान बिक्री में गिरावट रही । हालांकि गुरुग्राम में बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर १,११२ इकाई से १,१९० इकाई जबकि पुणे में बिक्री एक प्रतिशत चढ़कर १४,५२३ इकाई से १४,६६९ इकाई हो गई ।

Related posts

मुंबई : नॉर्थ पोल से उड़ान भरनेवाली पहली भारतीय एयरलाइन बनी एयर इंडिया

aapnugujarat

રેલવે દ્વારા ૯૦,૦૦૦ વેગન્સ બનાવવાનું ટેન્ડર બહાર પડાયું

aapnugujarat

मोदी सरकार को एक और झटका, अगस्त में निर्यात दर घटी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1