Aapnu Gujarat
રમતગમત

हार का दर्द नहीं चाहता था : रहीम

करीबी टी२० मैचों में हार के दर्द का सामना जितना मुश्फिकुर रहीम ने किया है उतना किसी ने नहीं किया । बांग्लादेश का यह पूर्व कप्तान पिछले मुश्किल दो हफ्तों को भुलाने के लिए कुछ मैच जीतने के लिए प्रतिबद्ध था । बेंगलुरु में २०१६ में वर्ल्ड टी२० मुकाबले में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की एक रन की हार के दौरान टीम में शामिल रहे रहीम ने रविवार को यहां तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में नाबाद ६० रन की पारी खेलकर मेहमान टीम को जीत दिलाई, जो १४९ रन के लक्ष्य का सामना कर रही थी । भारत पर बांग्लादेश की टी२० में पहली जीत के बाद रहीम ने कहा, हमने भारत के खिलाफ काफी करीबी मैच खेले इसलिए हमने स्वयं से वादा किया कि अगली बार हमें खेल में इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा तो हम हारना नहीं चाहेंगे । रहीम ने कहा कि पिछले दो हफ्ते उनके १५ साल के करियर का सबसे मुश्किल समय रहा । उन्होंने कहा, बांग्लादेश से रवाना होने से पहले मैंने कहा कि अगर हम कुछ मैच जीत लेंगे तो सब कुछ पटरी पर आ सकता है । हमने ऐसा ही किया और हम इस फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेंगे । रहीम ने कहा, हमने भारत के खिलाफ पिछले दो मैचों से काफी कुछ सीखा और अंतिम ओवर तक गए ।

Related posts

આઈસીસીએ અંબાતી રાયડૂની બોલિંગ પર રોક લગાવી

aapnugujarat

India squad announcement for West Indies tour

aapnugujarat

तेंदुलकर की विश्व कप एकादश में 5 भारतीय को मिली जगह

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1