Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

मोदी सरकार को एक और झटका, अगस्त में निर्यात दर घटी

अमेरिका और यूरोप के बाजारों में मांग घटने से मौजूदा वर्ष के अगस्त में भारतीय निर्यात 6.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.13 अरब डॉलर रह गया है जबकि इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकडा 27.81 अरब डॉलर था। सरकार के आज यहां जारी आंकडों में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में अगस्त तक निर्यात 1.53 घटकर 133.54 अरब डॉलर रह गया है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में 135.62 अरब डालर का निर्यात किया गया था। अगस्त 2019 में कुल आयात 13.45 प्रतिशत घटकर 39.58 अरब डालर दर्ज किया गया है जबकि अगस्त 2018 में यह आंकडा 45.73 अरब डालर था। चालू वित्त वर्ष में अगस्त 2019 तक कुल आयात 5.68 प्रतिशत गिरकर 206.39 डालर रह गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष में अगस्त 2018 तक कुल आयात 218.81 अरब डालर रहा था। आंकडों के अनुसार अप्रैल से अगस्त 2019 में सेवा और माल का कुल निर्यात अनुमानित 3.20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 227.36 अरब डालर हो गया है। इसी अवधि में कुल आयात 1.18 प्रतिशत घटकर 268.24 अरब डालर रह गया है। आंकड़ों में कहा गया है कि अगस्त 2019 में व्यापार घाटा घटकर 13.45 अरब डॉलर रह गया है। अगस्त 2018 में यह आंकडा 17.92 अरब डॉलर रहा था। चालू वित्त वर्ष में अभी तक कुल व्यापार घाटा 40.89 अरब डालर रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि तक व्यापार घाटा 51.13 अरब डॉलर रहा था।

Related posts

ભાગેડૂ વેપારી નિરવ મોદી બન્યો ‘કંગાળ’

aapnugujarat

नोटबंदी से बड़े लाभ मिलने पर इसका बोझ वाजिब लगेगा : राजन

aapnugujarat

બજેટમાં નાના કરદાતાને રાહત મળે તેવી શક્યતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1