Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

नोटबंदी से बड़े लाभ मिलने पर इसका बोझ वाजिब लगेगा : राजन

नोटबंदी की लागत से लेकर बैड लोन के आंकड़े तक के बारे में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का अनुमान काफी सटीक रहा है । एम.सी.गोवद्धन रंगन को दिए इंटरव्यु में राजन ने इंडियन इकनोमी के भविष्य पर चर्चा की । राजन ने कहा कि हमने लागत या फायदे का पुरी तरह आकलन किया है । अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी । हमारी सलाह इस बारे में थी कि इस पुरे अभियान की लागत कैसे कम से कम रखी जाए, लिहाजा हम असल में लागत का आकलन नहीं कर रहे थे । फायदों की जहां तक बात है तो जब तक हमें पता न चले कि कितना लाभ हुआ, यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह सब अच्छा था या बुरा । हालांकि अब तक आए डेटा को देखते हुए लागत काफी ज्यादा रही है । लिहाजा जो जागत दिखी है, उसे जायज ठहराने के लिए फायदे काफी बडे होने चाहिए । सबसे बड़ा फायदा टैक्स कंप्लायंस के बारे में संकेत को लेकर होगा । अगर इससे इकनोमी में टैक्स नियमों का ज्यादा पालन होने लगे तो अच्छा होगा । हर फाइनेंस मिनिस्टर ने यह शिकायत की है कि देश में खरीदी जाने वाली कारों या बेचे जाने वाले लग्जरी मकानों के मुकाबले कितने कम लोग टैक्स चुकाते है । नोटों की छपाई शुरु होने और नोटबंदी की घोषणा के बीच के समय में उतने नोट छाप पाना संभव था, जिनकी जरुरत रद्द किए गए नोटों की जगह पर थी । तो अगर पैसा ही नहीं था तो आप उसे पब्लिक में डिस्ट्रीब्युट भी नहीं कर सकते है । आप डिस्ट्रीब्युशन आदि के बारे में बात कर सकते है, लेकिन पर्याप्त संख्या में छपे हुए नोट ही नहीं थे । ब्लैक मनी के लिए उन एकाउंट्‌स पर गौर करना महत्वपूर्ण होगा, जिनको लेकर संदेह जताया गया है । यह सब बहुत अनुशासित तरीके से होना चाहिए ताकि यह खुफियागीरी टाइप मामला न बन जाए और आम लोगो को परेशानी न हो ।

Related posts

દુનિયાની કોઈ તાકાત રામ મંદિર બનવાથી નહી રોકી શકે : ઉમા ભારતી

aapnugujarat

અનિલ અંબાણીના દેવાળિયા પાવર પ્લાન્ટ્‌સ પર ગૌતમ અદાણીની નજર

aapnugujarat

‘ધ કપિલ શર્મા’ શોમાંથી સિદ્ધુને કાઢી મૂકાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1