Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रास्तों के रिसरफेंस के लिए ७५ करोड़ आवंटित कराए गए

अहमदाबाद शहर में आनेवाले दिनों में प्रधानमंत्री के साथ जापानीज प्रधानमंत्री शीनजो मुलाकात पर आ रहे है तब अहमदाबाद शहर के रास्तों की हालत सुधारने के लिए राज्य सरकार की तरफ से ७५ करोड़ रुपये की आवंटित करायी गई है इसके पहले वर्ष-२०१४ में चीन के राष्ट्रपति जीनपींग अहमदाबाद की मुलाकात पर आये थे इस समय में राज्य सरकार ने १३० करोड़ रुपये आवंटित करायी गई थी फिर भी कुछ ही दिनों में अहमदाबाद शहर के रास्ते खराब हालत में देखने को मिल रहा है । इस बारे में जानकारी यह है कि, अहमदाबाद शहर में इस वर्ष में हुई ४० इंच से भी ज्यादा बारिश की वजह से शहर के कुल मिलाकर २०२ किलोमीटर के रास्ते टूट गये है यह रास्तों पर कुल मिलाकर ४५०० गड्ढे होने का म्युनिसिपल कमिशनर मुकेश कुमार ने भी कहा है । इस परिस्थिति में राज्य सरकार ने अहमदाबाद के रास्तों की हालत सुधारने के लिए ७५ करोड़ रुपये की रकम आवंटित करायी है । इसके पहले वर्ष- २०१४ में जिस समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चीन के राष्ट्रपति जीनपींग अहमदाबाद की मुलाकात पर आये थे उस समय में भी राज्य सरकार की तरफ से अहमदाबाद शहर के रास्तों की हालत सुधारने के लिए म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को १३० करोड़ रुपये आवंटित करायी थी । बाद में वर्ष- २०१५ में राज्य में आयोजित किया गया वाईब्रन्ट समिट और प्रवासी भारतीय दिवस का उत्सव के पहले अहमदाबाद शहर के रास्तों को रिसरफेस करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से ८५ करोड़ रुपये की रकम आवंटित करायी गई थी । लगातार तीसरी बार राज्य सरकार को अहमदाबाद शहर के रास्तों को सुधारने के लिए ७५ करोड़ रुपये आवंटित कराना अनिवार्य हो गया है इस समय में कुछ समय पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री ने म्युनिसिपल कमिशनर मुकेश कुमार को गांधीनगर बुुलाकर शहर के रास्तों के मामले में नाराजगी के साथ कड़े शब्दों में फटकार लगाये गये होने की सूत्रों की तरफ से जानकारी मिली है ।

Related posts

राजद्रोह के मामले में हार्दिक तथा अन्यों के खिलाफ चार्जफ्रेम की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित रखने कोर्ट में पेशकश

aapnugujarat

તાલુકા હેલ્થ ઓફિસ વિરમગામ દ્વારા સચાણા ગામમાં પપેટ શો દ્વારા ડેન્ગ્યુ અંગે જનજાગૃતિ કરાઇ

aapnugujarat

Arrived of 2 new heavy-lift Chinook helicopters for IAF at Mundra port

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1