Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राजद्रोह के मामले में हार्दिक तथा अन्यों के खिलाफ चार्जफ्रेम की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित रखने कोर्ट में पेशकश

राजद्रोह के काफी संवेदनशील और गंभीर मामले में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और उसके सहयोगियों के खिलाफ चार्जफ्रेम का सिलसिला सेशन्स कोर्ट में चल रहा हैं ।तब आज हार्दिक पटेल समेत के आरोपी द्वारा कोर्ट में ऐसी पेशकश की गई हैं कि इस मुद्दे पर क्वोशिंग पिटिशन (शिकायत रद्द करने की याचिका) सुप्रीम कोर्ट में पेन्डिंग हैं । तब यह कोर्ट को फिलहाल चार्जफ्रेम की प्रक्रिया स्थगित रखनी चाहिए । हालांकि आरोपी पक्ष की यह पेशकश का सरकार द्वारा विरोध किया गया हैं । सरकार द्वारा इस मामले में जवाब पेश करने समय की मांग करने पर कोर्ट में मंगलवार का दिन तय किया हैं । जिससे अब १३ जून को सरकार अपना जवाब पेश करेगी । राजद्रोह के सनसनीभरे मामले में सेशन्स कोर्ट की गंभीर नाराजगी के बाद आज हार्दिक पटेल और उसके सहयोगी आरोपियों दिनेश पटेल, चिराग पटेल और केतन पटेल कोर्ट में उपस्थित रहे थे । हार्दिक पटेल समेत के आरोपी द्वारा कोर्ट के सामने पेशकश की गई थी कि इस मामले में तपासनीश एजेन्सी द्वारा दर्ज की गई शिकायत रद्द करने के लिए आरोपी पक्ष द्वारा सुप्रीमकोर्ट में ओलरेडी क्वोसिंग पिटीशन दाखिल की गई हैं । उसकी सुनवाई तीन जजों की पीठ में पेन्डिंग हैं । तब ज्युडिशियल डिसीप्लीन के हिस्सेरुप यह कोर्ट ने चार्जफ्रेम की प्रक्रिया सुप्रीमकोर्ट में मामला निर्णित नहीं हो तब तक पेन्डिग रखनी चाहिए । हालांकि राज्य सरकार द्वारा स्पेशल पब्लीक प्रोसीक्युटर अमित पटेल ने कहा कि मेटर सुप्रीमकोर्ट में पेन्डिंग हैं यह बात सही हैं लेकिन सुप्रीम ने ऐसा कोई स्टे नहीं रखा है कि चार्जफ्रेम नहीं हो सकती ।

Related posts

લીંબડી કેળવણી મંડળ દ્વારા બાળકોને સન્માનિત કરાયા

editor

हर्षोल्लास के साथ, भक्तिभाव के बीच गणेश विसर्जन संपन्न

aapnugujarat

ભષ્ટ્ર વિભાગમાં ગૃહવિભાગ પ્રથમ અને મહેસૂલ વિભાગ ત્રીજા ક્રમે : એન્ટી કરપ્શન બ્યૂરો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1