Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

म्युनिसिपल स्कूल के बच्चों को टेब्लेट से शिक्षा दी जाएगी

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित स्कूल में पढ़ते कक्षा-६ से ८ तक के करीब २००० बच्चों को गत दिन के शिक्षक दिवस के अवसर पर टेब्लेट से क्षिक्षा ग्रहण करने की सुविधा मिलने लगी है । राज्य सरकार द्वारा डीजिटल शिक्षा क्षेत्र में नई पहल के अनुसार समग्र गुजरात में ज्ञानकुंज प्रोजेक्ट का प्रारंभ किए जाने से इसका लाभ म्युनिसिपल स्कूल के बच्चों को भी हुआ है । गत दिन नवावाडज गुजराती स्कूल नंबर ९ में अनाथ विद्यार्थी मोन्टू एम. देसाई, संजना सरवैया और कृष्णा सरवैया के द्वारा ज्ञानकुंज प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया था । राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा की क्वॉलिटी सुधारने के लिए विद्यार्थियों को टेब्लेट, लेपटोप, प्रोजेक्ट, इन्फ्राटेक कैमरे आदि आधुनिक साधनों की मदद से सीखने -सीखाने के लिए ज्ञानकुंज प्रोजेक्ट लागू किया गया है । इस बारे में म्युनिसिपल स्कूल बोर्ड के शासनाधिकारी एलडी देसाई आगे कहते है कि, गत दिन के शिक्षक दिवस से राज्यभर की ५१४ स्कूल में ज्ञानकुंज प्रोजेक्ट लागू किया गया है । जिसमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन संचालित ३७ स्कूल शामिल है । ज्ञानकुंज प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के तहत फिलहाल में ३७ स्कूल के ७४ वर्गखंड के कक्षा-६ से ८ के २००० विद्यार्थियों को शामिल किया गया है । अभी प्रतिवर्ग बच्चों को २० टेब्लेट दिया गया है । जबकि शिक्षा को लेपटोप दिया गया है । बच्चों को सभी विषय डीजिटल के रूप में उपलब्ध कराये जाने से विद्यार्थी टेब्लेट की मदद से संबंधित विषय को डाउनलोड करके अभ्यास कर सकेंगे । स्कूल में वाइफाई की सुविधा होने से नेट कनेक्टिविटी की समस्या पैदा नहीं होती है । ऐसा दावा करते शासनाधिकारी आगे कहते है कक्षा-६ से ८ के कुल १४०० वर्गखंड होने से करीब ५१,००० विद्यार्थियों को आगे के चरण में शामिल किया जाएगा ।

 

Related posts

शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा फीस में १० फीसदी की वृद्धि की

aapnugujarat

હવે ડિપ્લોમા પ્રવેશ સમિતિમાં વિવાદીત અધિકારીઓ સામેલ

aapnugujarat

શાળા સંચાલકોની દાદાગીરી સામે આજે શાળા બંધ એલાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1