Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एचडीएफसी की पॉलिसी के बहाने १०.२० लाख की धोखाधड़ी

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी के तहत ऊंचा और आकर्षक ब्याज की लालच देकर बोडकदेव के युवक के साथ १०.२० लाख रुपये की धोखाधड़ी और धोखाधड़ी करने वाली युवती सहित चार लोगों के विरूद्ध शहर के वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है । पुलिस ने अब पूरे मामले में जांच शुरू करके आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन शुरू कर दी है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, बोडकदेव के सीमंधर टावर में रहते मार्कंडेय ओझा साणंद में एक निजी कंपनी में नौकरी करते है । अक्टूबर-२०१७ में मार्कंडेय पर एक अज्ञात नंबर पर से फोन आया था । फोन करने वाली युवती ने कहा कि, मैं एचडीएफसी बैंक लाइफ इंश्योरेंस में से बोलती हूं । एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी लेने से मार्च-२०१८ में १३ फीसदी ब्याज और २५ फीसदी बोनस आपके बैंक अकाउंट में जमा होगा । यह कहकर युवती ने पॉलिसी देने की ऑफर की थी । इसके बाद मार्कंडेय ने एक लाख रुपये की पॉलिसी अपने नाम पर ली । इसके कुछ दिन बाद युवती ने फिर से फोन करके पत्नी के नाम की पॉलिसी लेने के लिए कहा । जिसके छह महीने के मेडिकल बिल का रुपया कंपनी की तरफ से दिया जाएगा । इसी वजह से मार्कंडेय ने दूसरे रुपये जमा कराये गये । कुछ दिन के बाद फिर से फोन आया कि आपके प्रीमियम के रुपये एजेंट को मिलता है यह आपको मिलेगा, तीसरी एक पॉलिसी ले लो तो आपके सभी रुपये अकाउंट में आ जायेंगे । इसके बाद अन्य चार युवकों ने मार्कंडेय को पॉलिसी के नाम पर स्कीम देते हुए उनके विश्वास में आकर मई-२०१९ तक में टुकड़े-टुकड़े १०.२० लाख रुपये युवती तथा अन्य के खाते में ट्रांसफर कर दिया था । इसके बाद मार्कंडेय पर एक दिन आरबीआई ऑफिसर बात कर रहा हूं यह कहकर चार लाख रुपये मांगते होने का फोन आया था । बाद में इसे खुद के साथ धोखाधड़ी हुई होने का मालूम होने पर उसने शहर के वस्त्रापुर पुलिस में अज्ञात युवती सहित अन्य चार शख्सों के विरूद्ध में शिकायत दर्ज कराई है ।

Related posts

પંચમહાલ સાયબર ક્રાઇમ પોલીસે ઓનલાઇન છેતરપિંડી કરી નાણાં પડાવતા શખ્સને ઝડપ્યો

editor

ભુપેન્દ્રસિંહ ચુડાસમાની વર્ચ્યુઅલ ઉપસ્થિતિમાં સંસ્કૃત સપ્તાહ કાર્યક્રમ યોજાયો

editor

ખરાબ રસ્તાઓના મામલે અમદાવાદમાં કોંગ્રેસ દ્વારા પણ પોસ્ટર વોર શરૂ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1