Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में बिजली की मेघगर्जना के साथ बारिश

अहमदाबाद शहर में सोमवार को लगातार छठ्ठे दिन भी बारिश जारी रही लेकिन सोमवार को बारिश की तीव्रता और जोर ज्यादा था । शहर में सोमवार को दिन के दौरान बिजली की मेघगर्जना के साथ और ठंडी हवा बहने के साथ भी भारी बारिश हुई । सरखेज में सिर्फ दोपहर के समय में दो इंच से ज्यादा बारिश हुई । अच्छी बारिश होने की वजह से अहमदाबाद शहर का जनजीवन ठप हो गया । बादल छाया और बादलों के बीच बारिश ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश जारी रही । जिसकी वजह से शहर के अधिकतर सभी क्षेत्रों में पानी भर गया । विशेष करके शहर के निचले और पूर्व के क्षेत्रों में सोमवार को भारी बारिश की वजह से हद से ज्यादा पानी हो गया । शहर में सोमवार को अतिरिक्त और भारी बारिश दर्ज की गई जिसकी सीधी असर दूसरी पूजा के रास-गरबा के कार्यक्रमों और आयोजनों पर हुई थी । सोमवार को भारी बारिश को लेकर दूसरी पूजा के कार्यक्रम भी रद्द करने पड़े । एक ओर नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो गया है तब पिछले छह दिन के बारिश की वजह से लोग अब परेशान हो गये हैं । विशेष करके नवरात्रि के खेलैया और आयोजकों की मजा बिगड़ गई है । शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित रास-गरबा के कार्यक्रम बारिश की वजह से फ्लोप हो गया क्योंकि रास गरबा के स्थलों या ग्राउन्ड पर बारिश का पानी भर गया । शहर में सोमवार को भी लगातार बारिश के माहौल की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया । शहर के पूर्व क्षेत्र में पानी भर जाने की सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आई है । शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोड-रास्ते टूटने और गड्ढे होने की कई घटनाएं सामने आई । सोमवार को भी पूरे दिन के दौरान शहर में बूंदाबांदी बारिश जारी रही । जिसकी वजह से शहर के मौसम में ठंड बढ़ गई । अहमदाबाद शहर में सोमवार को सुबह से ही बादल छाया मौसम रहा । शहर के पूर्व और पश्चिम के तथा एसजी हाइवे पर और नए पश्चिम जोन के क्षेत्रों में भी बारिश जैसे महेरबान हुई हो इस प्रकार से भारी बारिश हुई ।

Related posts

હાટકેશ્વરમાં યુવાનની ઘાતકી હત્યા

aapnugujarat

’અદૃશ્ય’ ખૌફ : સુરતના પરિવારમાં ભયનું લખલખું, જાતે જ કપડાં-ચલણી નોટો ફાટી જાય, વીજળી ડૂલ થઈ જાય!

aapnugujarat

आठ लाख अधिकारी, कर्मी तथा पेन्शनरों को १ प्रतिशत भत्था मिलेगा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1