Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आठ लाख अधिकारी, कर्मी तथा पेन्शनरों को १ प्रतिशत भत्था मिलेगा

उप मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री नीतिन पटेल ने कहा कि आगामी समय में आ रहे दिपावली के त्योहार को ध्यान में लेकर वर्ग -४ के कर्मचारियों को उत्साहपूर्वक दिवाली के लिए बोनस देने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया हैं । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के वर्ग -४ के कर्मचारियों को ३५०० की अवधि में बोनस देकर दिपावली का तोह्फा दिया हैं । इसके लिए राज्य सरकार पर ११.८७ करोड़ का बोझ बढेगा । लाभ राज्य सरकार और पंचायत, ग्रान्ट इन एइड तथा बोर्ड निगम के वर्ग ४ के अंदाजीत ३५ हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा । गुजरात राज्य मार्ग परिवहन व्यवहार निगम के अधिकारी- कर्मचारियों को छट्ठे वेतन आयोग का सेटलमेन्ट अनुसार एचआरए की २१ महीने की रकम खास मामले में चुकाई जाएगी । एसटी निगम के अधिकारी कर्मचारियों के १-४-२००९ से ३१-१२-२०१० तक एचआरए के डिफरन्ट की रकम, चुकाने के लिए राज्य सरकार ने ६८.६९ करोड़ की वित्तीय सहाय एसटी निगम को आवंटित कराई हैं । वित्तमंत्री नीतिन पटेल ने बताया है कि, गुजरात सरकार ने अपने अधिकारी/कर्मचारियों को ७वें वेतन आयोग के लाभ दिए गए हैं । इसके साथ-साथ फीक्स वेतन के कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि की गई है । अब गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड और इसकी सहयोगी कंपनियों में डयुटी करते विद्युत सहायकों के फीक्स वेतन में भी उल्लेखनीय वृद्धि करने का राज्य सरकार ने निर्णय किया है जिसका लाभ ७०४९ कर्मचारियों को मिलेगा । विद्युत कंपनियों को २२.६९ करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा । उपमुख्यमंत्री ने आगे बताया है कि, यह निगमों में चार केडर में विद्युत सहायक डयुटी करते है । जिसमें इलेक्ट्रिकल आसिस्टन्ट /हेल्पर, जुनियर आसिस्टन्ट, प्लान्ट एटेडन्ट (ग्रेड-१), जुनियर इंजीनियर केडर के ७०४९ कर्मचारियों को लाभ मिलेगा । जिसमें इलेक्ट्रिकल आसिस्टन्ट/ हेल्पर के प्रकरण में २५०० रुपये, जुनियर आसिस्टन्ट और प्लान्ट एटेडन्ट (ग्रेड-१) के प्रकरण में ३५०० तथा जुनियर इंजीनियर केडर में ५००० रुपये की वृद्धि की गई है ।

 

Related posts

વાવણી માટે-પાક બચાવવા સમગ્ર રાજ્યમાં સિંચાઇ માટે પાણી અપાશે : નીતિન પટેલ

aapnugujarat

તક્ષશિલા અગ્નિકાંડના કસૂરવારોને છોડાશે નહીં : રૂપાણી

aapnugujarat

વડોદરા મહાનગરપાલિકા દ્વારા ૧૭ સ્થળોએ જાહેર યોગાભ્યાસનું આયોજન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1