Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नौकर बनकर चोरी करने वाले परिवार के ७ सदस्य गिरफ्तार

अहमदाबाद के नागरिकों के लिए चेतावनी समान मामला सामने आया है । शहर में लोगों के घर में नौकर बनकर चोरी करके फरार हो जाते राजस्थान के एक ही परिवार के सात सदस्यों की अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार करने से सनसनी मच गई । राजस्थान से यह परिवार के लोग अहमदाबाद और अन्य शहर में जाते थे घर के मालिक को एक फर्जी सीमकार्ड वाला फोन नंबर देते थे । चोरी करने के बाद फरार हो जाते थे और नंबर बंद करके कार्ड फेंक देते थे । पुलिस ने उनके पास से आभूषण, मोबाइल सहित पांच लाख रुपये से ज्यादा का मालसामान जब्त किया है । गिरफ्तार हुए आरोपियों में राजस्थान के राजू किर (केवट), लोकेश किर (केवट), जीतू किर (केवट), शांताबहन जीतू किर (केवट), ललित किर (केवट), शांताबहन ललित किर (केवट) और लता किर (केवट) शामिल है । उल्लेखनीय है कि, अहमदाबाद शहर में हजारों की संख्या में राजस्थानी नौकर रखे जाते हैं । अब नौकर रखने वाले घर मालिक उनकी पूरी जानकारी पुलिस को दे यह जरूरी होता है । क्राइम ब्रांच की टीम को मिली जानकारी के आधार पर निकोल शुकनन चौकड़ी के पास मूल राजस्थान के बांसवाडा के बडा कोटडा गांव के परिवार के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों की पूछताछ करने पर वह पिछले छह महीने से अहमदाबाद में आते-जाते थे । शहर के अलग-अलग क्षेत्र में जाकर फ्लैट और सोसाइटी में जिस जगह पर नौकर की जरूरत हो वहां नौकरी पर रहते थे । दो-तीन दिन तक घर के अंदर सभी परिस्थिति से अवगत होने के बाद अपने ही दूसरे शख्स को घर का दूसरा काम करने के बहाने बुलाते थे । जबकि घर के सदस्य उपस्थित नहीं हो उस समय में घर से कीमती आभूषण तथा नकद की चोरी करके फरार हो जाते थे । जबकि वह नौकर के तौर पर काम करते तब अपना परिचय नकली देते और फर्जी सीमकार्ड का उपयोग करते थे और चोरी करने के बाद यह नंबर हमेशा के लिए बंद कर देते थे ।

Related posts

ગુજરાતમાં પોલીસ પર સોશિયલ મીડિયા બંધી,વાંચો સમગ્ર વિગત

editor

મા અમૃતમ્‌ વાત્સલ્ય કાર્ડ કઢાવવામાં ભારે મુશ્કેલી

aapnugujarat

निकोल क्षेत्र में कारचालक के साथ तकरार कर दस लाख लेकर फरार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1