Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मानसून की ऋतु की औसत १२६.१७ फीसदी बारिश

राज्य में १२६.१७ फीसदी औसत बारिश हुई । इसी वजह से राज्य के ९९ जलाशय लबालब हो गये हैं । दक्षिण गुजरात में सबसे ज्यादा १९५३ मिमी यानी कि औसत १३७.७३ फीसदी, पूर्व-मध्य गुजरात में ९५८ मिमी यानी कि औसत ११७.९७ फीसदी, रीजीयन में ८३१ मिमी यानी कि औसत १२५.३८ फीसदी, उत्तर गुजरात में ६८६ मिमी यानी कि औसत ९९.६९ फीसदी और कच्छ रीजियन में ५७९ मिमी यानी कि औसत १४४.५९ फीसदी बारिश हुई । इस तरह राज्य में औसत कुल १,०२९.५४ मिमी यानी कि, औसत १२६.१७ फीसदी बारिश हुई तथा स्टेट इमरजन्सी ऑपरेशन सेंटर, गांधीनगर की रिपोर्ट में बताया गया है । राज्य में १२६ फीसदी से ज्यादा औसत बारिश होने से राज्य के कुल २०४ में से ९९ जलाशय लबालब हो गये हैं । २५ सितंबर -२०१९ को सुबह में ८ बजे की स्थिति तक सरदार सरोवर जलाशय में ३,२९,१८९.४८ एमसीएफटी पानी का संग्रहण हुआ है । जो कुल संग्रहण शक्ति के ९८.५४ फीसदी है । ६२ जलाशय ७० से १०० फीसदी तथा १४ जलाशय ५० से ७० फीसदी के बीच भर गया है तथा, राज्य के जल संपत्ति विभाग, गांधीनगर द्वारा मिले रिपोर्ट बताया गया है । उत्तर गुजरात के १५ जलाशयों में ६१.२३ फीसदी, मध्य गुजरात के १७ जलाशयों में ९७.६१ फीसदी, दक्षिण गुजरात के १३ जलाशयों में ९७.३७ फीसदी, कच्छ के २० जलाशयों में ७५.५९ फीसदी और सौराष्ट्र के १३९ जलाशयों में ८६.८० फीसदी पानी के संग्रहण के साथ राज्य के कुल २०४ जलाशयों में ५,०५,७१४.३३ एमसीएफटी मीटर घनफीट यानी कि ९०.८४ फीसदी पानी का संग्रहण है ।

Related posts

બનાસકાંઠા સર્કિટ હાઉસમાં કૃષિ યુનિ.નાં રોજમદાર કામદારોનાં પ્રશ્ને બેઠક મળી

aapnugujarat

રાષ્ટ્રીય તમાકુ નિયંત્રણ કાર્યક્રમ અંતર્ગત તાલુકા હેલ્થ ઓફિસ વિરમગામ ખાતે વર્કશોપ યોજાયો

aapnugujarat

*૧૩૧- લીમખેડા ના ધારાસભ્ય ગુજરાત વિધાનસભા ખાતે ગ્રુપ ફોટો સેશન માં હાજર રહ્યા હતા*

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1