Aapnu Gujarat
ગુજરાત

निकोल क्षेत्र में कारचालक के साथ तकरार कर दस लाख लेकर फरार

शहर में नागरिकों के टू व्हीलर या फॉर व्हीलर में से रुपये चुराने के नये-नये तरीके चोर कोशिश कर रहे है । शहर के निकोल क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना में कॉन्ट्राक्टर कारचालक के साथ एक बाइकचालक ने गलत तरीके से झगड़ा करके तकरार किया था और इस दौरान उसके दो साथियों ने आकर कॉन्ट्राक्टर की कार में से दस लाख रुपये चुराकर फरार हो गये थे । इस घटना के बारे में बापूनगर पुलिस ने जरूरी अपराध दर्ज करके चोरों की जांच शुरू कर दी है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के निकोल क्षेत्र में सुरोही बंगला में रहते और इलेक्ट्रिक का काम करते गीरीशभाई छगनभाई ढोलरिया (पटेल) का गांधीनगर सरगासण गांव में स्थित फ्लेट की स्कीम में इलेक्ट्रिक का कॉन्ट्राक्ट से काम चलता था । दो दिन पहले गीरीशभाई ने कारीगरों को दीपावलों का त्यौहार निकट में आ रहे होने से पेमेन्ट की मांग डेवलपर्स के पास की थी । डेवलपर्स मालिक द्वारा आंगडिया के द्वारा पेमेन्ट गीरीशभाई को चुकाया गया था । जिसकी वजह से गीरीशभाई दस लाख रुपये से भरा थैला अपनी कार में रखकर बापूनगर से रवाना हुए तब निकोल के पास गीरीशभाई की कार और एक बाइकचालक के बीच तकरार हो गया था । जिसकी वजह से गीरीशभाई ने कार खड़ी रखने पर बाइकचालक युवक ने उनके साथ गलत तरीके से झगड़ा शुरू कर दिया था । यह झगड़ा चल रहा इस दौरान अन्य एक बाइक पर बैठे दो शख्स आये थे और गीरीशभाई की नजर से बचकर उनके कार में से दस लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये थे । पहले शख्स जाने के साथ ही झगड़ा करनेवाला बाइकचालक युवक वहां से रवाना हो गया था । बाद में गीरीशभाई जैसे कार में बैठे, पैसे से भरा बैग गायब था, जिसकी वजह से समग्र घटना के बारे में पुलिसकंट्रोल में जानकारी दी थी । इस घटना के बारे में बापूनगर पुलिस ने जरूरी अपराध दर्ज करके चोरों की जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

હથિયારના સોદાગરની મધ્યપ્રદેશથી ધરપકડ કરાઈ

aapnugujarat

गुजरात : मंदिर सीटों पर किसी का प्रभुत्व नहीं रहा

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્લા ન્યાયાલયન પ્રિન્સીપાલ ડિસ્ટ્રીક્ટ એન્ડ સેસન્સ જજ જે.પી.ગઢવીએ રાજપીપલામાં એમ.આર.આર્ટસ એન્ડ સાયન્સ કોલેજ ખાતે લીગલ એડ ક્લીનીકનું ઉદ્‌ઘાટન કર્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1