Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात : मंदिर सीटों पर किसी का प्रभुत्व नहीं रहा

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बच चुका है । तब विधानसभा सीटों को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी गीनती शुरू कर दी है । गुजरात में मंदिर सीटों या धार्मिक इलाको में स्थित विधानसभा सीटों की बात की जाय तो उन सीटों पर कभी भी बीजेपी और कांग्रेस का प्रभुत्व नहीं रहा है । कोई भी पार्टी इन सीटों पर अपनी दावेदारी मजबुत तरीके से पेश करने की स्थिति नहीं है । इतिहास पर नजर की जाए तो यह बात और स्पष्ट हो जाती है । चोटीला, द्धारका, सोमनाथ, डाकोर, अंबाजी, पावागढ, पालीताणा, गीरनार (दातार) जैसे मंदिर इलाको में स्थित सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस का प्रदर्शन अलग अलग सालो में अलग अलग रहा है । साल २०१२ के अंतिम चुनाव की बात की जाए तो बीजेपी ने चोटीला सीट पर जीत दर्ज की थी । दुसरी और साल २००७ में यहा कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी । २००२ और १९९८ में यहां अन्य उम्मीदवारों को जीत मिली थी । यानी इन २ चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस को चोटीला में हार का सामना करना पड़ा था । इसी तरह साल १९९० इस सीट पर जेडीयु की जीत हुई थी । द्वारका सीट पर साल २०१२ और २००७ में जीत बीजेपी की हुई थी । २००२ और १९९८ में इस सीट पर कांग्रेस पर उम्मीदवार को जीत मिली थी । डाकोर में २०१२ में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी । डाकोर मंदिर नडियाद सीट में स्थित है । साल २०१२ में सोमनाथ की सीट पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली थी । गिरनार दातार में पिछले चार चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है । गुजरात इतिहास के अंतिम ६ चुनाव की बात की जाए तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच इन ८ मंदिर इलाको की विधानसभा सीटों की सिधी स्पर्धा रही है । साल २०१२ में ८ विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने ५ और कांग्रेस ने ३ सीटों जीत हासल की थी । इसी तरह २००७ में बीजेपी ने ५ और कांग्रेस ने ३ सीटें पर जीत दर्ज की थी । २०१२ में बीजेपी ने ३ और कांग्रेस ने ४ सीटों पर प्रभुत्व जमाया था । साल १९९८ में कांग्रेस ने ४ और बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी । बीजेपी और कांग्रेस दोनो पार्टीयों के लिए मंदिर शहर साल १९८० के बाद से महत्वपूर्ण है । धार्मिक इलाको में बीजेपी और कांग्रेस दोनो ने मतदाताओं को आकर्षित करने के सभी प्रयास किए है ।

Related posts

વડોદરામાં રમખાણો અટકાવવા પ્લાન ઘડીશું : પોલીસ કમિશનર

aapnugujarat

વિજ્ઞાનમેળામા સ્વાસ્થ્ય આરોગ્ય અને સ્વચ્છતાની કૃતિ પ્રદર્શિત કરાઈ

editor

પશ્ચિમ રેલવેના જનરલ મેનેજર દ્વારા ભાવનગર ડિવિઝનમાં ચાલી રહેલા કાર્યોનું નિરીક્ષણ કરાયુ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1