Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

स्पाइस जेट ने कैंसलेशन चार्ज में बढ़ोतरी कर दी

आम तौर पर यात्री कुछ पैसा बचाने के लिए यात्रा से काफी पहले टिकट बुक कर लेते है, लेकिन टिकट कैंसल करने की सूरत में यात्रियों को कैंसलेशन चार्ज चुकाना होता है । स्पाइस जेट कैंसलेशन चार्ज बढ़ाने वाली पहली विमानन कंपनी बनी है । स्पाइस जेट ने डॉमेस्टिक फ्लाइट कैंसल करने पर ३००० रुपये और इंटरनैशनल फ्लाइट कैंसल करने पर ३५०० रुपये बढ़ाए हैं । गुरुवार तक चार्ज डॉमेस्टिक फ्लाइट के लिए २२५० रुपये और इंटरनैशनल के लिए २५०० रुपये थे । यदि बेस फेयर ३००० रुपये से कम है तो पैसेंजर्स को टैक्स का हिस्सा भी रिफंड किया जाएगा । अब गो एयर का सबसे कम कैंसलेशन चार्ज है । गो एयर डॉमेस्टिक और इंटरनैशनल फ्लाइट के लिए २२२५ रुपये चार्ज करता है । पिछले एक साल में भारत में टिकट कैंसल करने की फीस लगभग डबल हो गई है । जनवरी २०१६ में स्पाइस जेट में टिकट कैंसलेशन चार्ज १८०० रुपये थे । यदि टिकट ओनलाइन पोर्टल से खरीदा गया है तो टैक्स भी रिफंड होगा । एयर लाइन कैंसलेशन के अलावा जिस पोर्टल से बुक किया गया था, वह भी अपनी तरफ से कैंसलेशन चार्ज और कनवींनियंस चार्ज भी लेगा । जिसकी वजह से पैसेजर को या तो बहुत कम रिफंड मिलता है या फिर कई बार मिलता भी नहीं हैं । ज्यादा कैंसलेशन फीस को देखते हुए, पैसेंजर्स तभी टिकट पहले बुक कर सकते हैं, तब उन्हें काफी अच्छा ओफर मिल रहा हो । लेकिन, भारत में अली टिकट बुकिंग मार्केट बहुत अच्छा नहीं है । एक ट्रैवल एजेंट ने बताया, ज्यादातर डोमेस्टिक रूट पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि पैसेंजर्स ने एक महीना पहले टिकट बुक कराया है या तीन महीने पहले, दोनों स्थितियों में किराया समान है ।

Related posts

क्रिसल ने आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 5.1% किया

aapnugujarat

ટ્રકમાં AC ફરજિયાત થતા ભાવમાં સીધો 50 હજાર રૂપિયાનો વધારો થશે

aapnugujarat

Sensex up by 160 points, Nifty settles at 11588

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1