Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

आधार से IRCTC लिंक है तो १२ टिकट

भारतीय रेलवे ने एक महीने में टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर ६ से १२ कर दिया है, लेकिन यह सुविधा सिर्फ उन पैसेंजर्स को ही मिलेगी, जिनका आधार कार्ड आईआरसीटीसी के अकाउंट पर वेरिफाइड होगा । २६ अक्टूबर से लागू हुए इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर आधार से अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को लिंक कराएंगे । रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जिन यात्रियों ने अपना आईआरसीटीसी खाता आधार से लिंक नहीं कराया है, वे पहले ही तरह महीने से सिर्फ ६ टिकट ही बुक कर सकते है । यदि आप ६ से ज्यादा टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपका या आपके सहयात्री का आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है । आधार को अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंकर करने के लिए आपको माई प्रोफाइल में अपडेंट योर आधार पर जाना होगा । इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे एंटर करने के बाद आपका खाता आधार से लिंक हो जाएगा । इसके अलावा आईआरसीटीसी अकाउंट में मास्टर लिस्ट में आप उन लोगों के नाम अपडेट कर सकते है, जिनके साथ आप यात्रा कर सकते है । ऐसे में यदि आप अधिकतम टिकट की सीमा पार कर चुके है तो उनके आधार कार्ड पर टिकट कुक किया जा सकता है, लेकिन महीने की ६ टिकट बुक करने से पहले आपको मास्टर लिस्ट अपडेट करनी होगी । रेलवे ने दिसंबर में घोषणा की थी कि रेलवे के तहत छुट पाने के लिए आईआरसीटी अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है ।

Related posts

ભથ્થા અંગે અંતિમ અહેવાલ એમ્પાવર્ડ કમિટિ ઓફ સેક્રેટરીએ કેબિનેટને સુપ્રત કરી દેવાયો

aapnugujarat

તમામ નિર્ણય વેબસાઇટ પર મુકવા કોલેજિયમનો નિર્ણય

aapnugujarat

Congress declares not to send spokespersons and media panelists for any television debates

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1