Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मोबाइल को ६ फरवरी तक आधार से लिंक करना होगा

अगर आपने अभी तक मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं करवाया है तो इसे जल्द करवा लीजिए नहीं तो आपके मोबाइल की सेवाएं बंद हो सकती है । अगर अभी तक आपने आधार नंबर को मोबाइल फोन से नहीं जोड़ा है तो यह संदेश आप अकसर अपने फोन पर सुनते होंगे । केंद्र सरकार अपनी इस योजना को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है । केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर रहा है कि अभी मोबाइल फोन धारकों को ६ फरवरी तक अपना फोन आधार के साथ लिंक करवाना जरुरी है । सरकार की कोशिश इस दिशा में सुप्रीम कोर्ट से आदेश पारित करवाने की है । सरकार ने अदालत में कहा कि सभी मोबाइल फोन नंबरो को ई-केवाईसी वेरिफिकेशन के तहत आधार से लिंक करवाना जरूरी है । इसके साथ ही नए बैंक खाते खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है । ११३ पन्नों के अपने हलफनामे, जिसे सरकार की और से ऐडवोकेट जोहेब हुसैन ने फाइल किया, में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने ही इस साल ६ फरवरी को लोकनीति फाउंडेशन केस में सभी मोबाइल फोन नंबरो को एक वर्ष के भीतर आधार के साथ लिंक करने की अनिवार्यता को मंजुरी दी थी । सरकार ने इसके साथ ही यह भी कहा कि आधार से लिंक न चलते भूख से देश में किसी की भी जान नहीं गई है । इस हलफनामे में सरकार ने यह भी कहा है कि मोबाइल फोन से आधार को लिंक करने की अंतिम समयसीमा अकेले सरकार द्वारा नहीं बदली जा सकती क्योंकि इसे सुप्रीम कोर्ट ने फिक्स किया है । सरकार ने हालांकि कहा कि मौजुदा बैंक खातों के साथ आधार को लिंक करने की समयसीमा उसने बढ़ाकर ३१ मार्च कर दी है ।

Related posts

પેલેસ્ટાઈન મુદ્દે ભારતનું વલણ સ્વતંત્ર, અન્ય દેશથી પ્રભાવિત નહીં

aapnugujarat

પીએફ માટે વર્ષ ૨૦૨૩-૨૪ માટે વ્યાજદરની જાહેરાત ન કરવા આદેશ

aapnugujarat

J&K में पाबंदियों पर एक सप्ताह के भीतर समीक्षा करे सरकार : सुप्रीम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1