Aapnu Gujarat
Uncategorized

राजकोट में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तपेली लगाकर विरोध दर्ज कराया

राजकोट में ट्रैफिक के नए नियम के विरोध में महिला कांग्रेस द्वारा राजकोट आरटीओ ऑफिस पर अनोखा विरोध किया गया । जिसमें प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गायत्रीबा वाघेला सहित महिलाओं ने आरटीओ ऑफिस में हेल्मेट के बदले में तपेली लगाकर अनोखा विरोध करने से सभी को आकर्षित किया ।
इसके साथ ही महिलाओं ने स्कूटर पर बच्चों को बिठाकर और रास्ते पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया गया । महिला कांग्रेस के उग्र प्रदर्शन को लेकर पुलिस को एक समय में ८ महिला कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया । जिसकी वजह से नाराज हुई महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार विरोधी नारेबाजी की । उल्लेखनीय है कि, पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक के नए नियमों का लोग विरोध कर रहे हैं । अब महिला कांग्रेस ने हेल्मेट के बदले में बुधवार को तपेली लगाकर आरटीओ ऑफिस में विरोध दर्ज कराया । महिला कांग्रेस की तरफ से इंचार्ज आरटीओ अधिकारी को आवेदनपत्र भी सौंपा गया । इस दौरान इंचार्ज आरटीओ पीबी. लाठीया ने बताया कि, आरटीओ के अंदर विरोध नहीं था मुझे तो आवेदनपत्र दिया गया है । यह हम संबंधित विभाग को फॉरवर्ड कर देते है । अलग-अलग डिपार्टमेंट होते हैं । इसके अनुसार हम फॉरवर्ड कर देते हैं । राजकोट पुलिस कमिशनर मनोज अग्रवाल ने निर्णय किया है कि, पुलिस मुख्यालय में हेल्मेट बिना नो एंट्री । मुख्यालय रोड पर किसी भी व्यक्ति को हेल्मेट बिना एंट्री नहीं करने दिया जाएगा । ट्रैफिक के नए नियम बाद पुलिस मुख्यालय में निर्णय लिया गया है । हेल्मेट बिना कोई शख्स को एंट्री करने की पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है । एक तरह पुलिस और शासक ट्रैफिक के नये नियमों को लागू करने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ, नागरिक और जनता नए ट्रैफिक नियमों का जुर्माना और प्रावधानों को लेकर भारी नाराजगी है और इसी वजह से इसका विरोध किया जा रहा है ।

Related posts

‘પદ્માવત’નાં વિરોધમાં રાજ્યમાં ચક્કાજામ, મોરબીમાં ફિલ્મ રિલીઝ પર ગ્રહણ

aapnugujarat

રાજકોટમાં સ્વાઇન ફ્લૂનો કહેર યથાવત, સારવાર દરમિયાન ૩૬ દર્દીઓના મોત

aapnugujarat

સીંગપાક બનાવાની એકદમ સરળ રીત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1