Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

इसबार डिजिटल जन गणना की जाएगी : गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को सभी नागरिकों के लिए एक बहुउद्देश्यीय पहचान पत्र (मल्टिपरपस आईडी कार्ड) का विचार रखा जिसमें आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक खाते जैसी सभी सुविधाएं जुड़ी हों ।
शाह ने यह भी कहा कि जनगणना २०२१ के आंकड़े मोबाइल ऐप के जरिए जुटाए जाएंगे । अमित शाह ने बताया कि देश के पहले डिजिटल सेंसस पर कुल १२ हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा । बता दें कि २०२१ की जनगणना देश की १६वीं जनगणना होगी । वहीं स्वतंत्रता दिवस के बाद की यह ८वीं जनगणना होगी । १६० साल के जनगणना के इतिहास में पहली बार ऐप से डेटा जुटाया जाएगा, इसके लिए डोर-टु-डोर जानेवाले लोगों को उनका ही फोन इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित किया जाएगा । बता दें कि मार्च में सरकार ने बताया था कि देश की जनगणना इसबार दो चरणों में होगी । सेंसस २०२१ का प्री-टेस्ट १२ अगस्त २०१९ को शुरू हुआ था जो इस महीने के आखिर में खत्म होगा । शाह ने अपने भाषण में बताया कि जनगणना के काम में कुल ३३ लाख लोगों की मदद ली जाएगी, जो घर-घर जाकर आंकड़े जुटाएंगे । डेटा कुल १६ भाषाओं में भरा जाएगा, जिससे लोगों को सही जानकारी देने में आसानी होगी । शाह ने कहा, जनगणना एक बोरिंग काम नहीं है । इसकी मदद से सरकार लोगों तक अपनी योजनाएं पहुंचा पाती है । नैशनल पॉप्युलेशन रजिस्टर (हृक्कक्र) की मदद से सरकार को देश की समस्याएं हल करने में मदद मिलती है । गृह मंत्री ने कहा कि इस तरह की प्रणाली भी होनी चाहिए जिसमें किसी व्यक्ति की मृत्यु होते ही यह जानकारी जनसंख्या आंकड़े में अपडेट हो जाए । उन्होंने कहा, आधार, पासपोर्ट, बैंक खाते, ड्राइविंग लाइसेंस, और वोटर कार्ड जैसी सभी सुविधाओं के लिए एक ही कार्ड हो सकता है । इसकी संभावनाएं हैं ।

Related posts

પંજાબ સરકારે બજેટમાં ૧.૧૩ લાખ ખેડૂતોની લોન માફ કરી

editor

પશ્ચિમ બંગાળમાં મા દુર્ગાને સહારે ભાજપનું મિશન ૨૦૧૯

aapnugujarat

ગુજરાતભરમાં હનુમાન જયંતિ પર્વની ભારે હર્ષોલ્લાસની સાથે ઉજવણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1