Aapnu Gujarat
Uncategorized

सूरत के बाद अब राजकोट में मोदी का भव्य रोड शो होगा

गुजरात के दो दिन के प्रवास पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी २९ जून को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के होमग्राउन्ड राजकोट के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे । सूरत में फिलहाल में आयोजित हुए मोदी के भव्य रोड शो की सफलता के बाद अब राजकोट में भी मोदी का ८ किमी के रूट पर भव्य रोड शो आयोजित होगा और इसकी तैयारियां प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है । राजकोट में मोदी का स्वागत करने के लिए ८ किमी का यह रोड रोशनी से सजाया जाएगा और १० स्थलों पर मोदी के १० फीट के कटआउट के साथ सेल्फी पोइन्ट भी बनाया जाएगा । राजकोट में सौनी योजना के तहत आजी बांध में नर्मदा का पानी अवतरण मोदी के द्वारा होगा । यह कार्यक्रम के बाद मोदी का एयरपोर्ट तक का रोड शो शुरू होगा । राजकोट शहर भाजपा प्रमुख कमलेश मेराणी ने बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर को ४ बजे राजकोट आयेंगे । रेसकोर्स मैदान में दिव्यांग सहायता कैम्प में उनके द्वारा २१ हजार दिव्यांगों को सहायता वितरण किया जाएगा । इसके बाद मोदी आजी-१ बांध पर पहुंचकर नर्मदा के पानी का स्वागत करेंगे । हालांकि आजी बांध में नर्मदा का पानी भेजने का काम २१ जून से शुरू हो जाएगा । रोड शो का रूट आजी बांध से चुनारावाड, पारेवडीचोक, डिलकस चौक, होस्पिटल चौक और बहुमंजिला भवन से एयरपोर्ट तक का रहेगा । दस हजार बाइससवार रोड शो में शामिल होंगे जिसका रजिस्ट्रेशन भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा द्वारा शुरू किया गया है । बाइक रैली में महिला भी शामिल होगी । महिलाओं को एक्टिवा या अन्य टूव्हीलर के साथ शामिल होने की मंजूरी मिलेगी । रोड शो के रूट पर कुल १० सेल्फी पोइन्ट रखे जा रहे है, जिसमें मोदी की ३डी इमेज वाले बड़े आकार के कटआउट रखे जायेंगे ।

 

Related posts

આકોલી અને ઉંબરી ખાતે શિવ મંદિરમાં પૂજા અર્ચના કરવા ભકતોનો ઘસારો

editor

જામનગરની જેલમાંથી જામીન મુક્ત થયેલા ૨૦ કેદી ફરાર : ૮ ઝડપાયા

editor

જેતપુર તાલુકા કક્ષાનો ૭૧મો વન મહોત્સવ ઉજવાયો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1