Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जयकार करने कार्यकर्ता लाने वाले बनते थे सीएम : हरियाणा में मोदी का कांग्रेस पर अटैक

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रोहतक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के १०० दिन की उपलब्धियों को गिनाया और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा । पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री की जय-जयकार करने के लिए लोगों को ट्रकों में भरकर दिल्ली ले जाने वाले को हरियाणा में सीएम बनाया जाता था । अब जनता ने इस तरह की पार्टी और लोगों को करारा जवाब दिया है । पीएम ने इसरो स्प्रिट के लिए देशवासियों की प्रशंसा भी की । पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव परिणाम को देखकर कुछ लोगों का मन सुन्न हो गया है । पिछले ५ वषोर्ं में परिवारवाद पर कड़ा प्रहार किया गया है । भ्रष्टाचार का खात्मा हो गया है । उन्होंने कहा, यहां मुख्यमंत्री वे लोग बनते थे, जो दिल्ली में ट्रक भर भर के लोगों को ले आएं और प्रधानमंत्री के घर के बाहर ढोल नगाड़े बजाएं और प्रधानमंत्री की जय-जयकार करें । पिछले ५ साल में एक ट्रक भी लोगों को ले जाने का काम न यहां के मुख्यमंत्री को करना पड़ा है और न यहां की सरकार को । उन्होंने चंद्रयान-२ का हवाला देते हुए कहा, ७ सितंबर को रात १ बजकर ५० मिनट पर पूरा देश टीवी पर नजरें गाड़कर बैठा था । लोग चंद्रयान के लैंड करने को देख रहे थे । ७ सितंबर की रात के १०० सेकंड में मैंने एक और साक्षात्कार किया । प्रधानमंत्री ने कहा, इस घटना ने पूरे देश को १०० सेकंड के अंदर जगा दिया । पूरे हिंदुस्तान को जोड़ दिया । अब हिंदुस्तान में इसरो स्प्रिट है । अब देश नकारात्मकता को स्वीकार करने को तैयार नहीं है । सफलता और असफलता के मायने १०० सेकंड में बदल गए । सवा सौ करोड़ देशवासियों का यह मिजाज मेरी जीवन की बड़ी पूंजी है । पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आतंकवाद और मुस्लिम बहनों के लिए १०० दिन में कानून बनाए गए । एनडीए सरकार के १०० दिन विकास और परिवर्तन के रहे । ये १०० दिन निर्णय, निष्ठा और नेक नीयत के रहे हैं । बीते १०० दिन में दुनिया ने देखा कि दशकों पुरानी चुनौती हो या आज की, भारत हर चुनौती को सीधा चुनौती देता है । हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की आकांक्षा को पूरा करने में जुट गए हैं । हरियाणा में ७ लाख गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन मिला है । प्रधानमंत्री ने कहा, इस बार संसद के सत्र में जितने बिल पास हुए हैं, जितना काम हुआ है, उतना काम संसद के किसी सत्र में पिछले ६ दशकों में नहीं हुआ । देर रात तक बैठकर सांसदों द्वारा नए कानूनों पर चर्चा की गई है । आप सबके अभूतपूर्व विश्वास के बल पर ही कृषि से लेकर राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा से जुड़े बड़े निर्णय सरकार ले पाई है । किसानों के हित में ऐसे अनेक प्रयास हो रहे हैं जिनके बल पर २०२२ तक आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा । किसानों की लागत कम हो, फसल का उचित दाम उन्हें मिले और उपज की बर्बादी ना हो इसके लिए निरंतर काम चल रहा है । पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा की जनता ने उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत दिलाई । अब मैं और मांगने आया हूं । उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के लोगों के जीवन को मनोहर लाल खट्टर ने अपने प्रयास से मनोहर बना दिया है । पीएम ने कहा, नमो-नमो कहने वाले मुझे नमोहर कहने लगे । नमोहर और मनोहर दोनों एक में ही समाहित हैं । उन्होंने कहा कि बीते ५ वर्ष में हरियाणा को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन का पूरा लाभ मिला है । हरियाणा में २५ हजार करोड़ रुपये का प्रॉजेक्ट चल रहा है । प्रधानमंत्री ने कहा, मनोहर लाल जी की जन आशीर्वाद यात्रा आज भले ही रोहतक में समाप्त हो रही है, लेकिन इससे साफ हो गया है कि इस बार भी हरियाणा का आशीर्वाद किसके साथ रहने वाला है । उन्होंने कहा, रोहतक की मेरी आज की यात्रा के पीछे दो बड़े मकसद हैं । पहला-आपको विकास की नई परियोजनाओं का उपहार देना और दूसरा मनोहर लाल को मिल रहे जबरदस्त समर्थन का साक्षी बनने का । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मौसम में हरियाणा को कई सारी सौगातें भी दीं । इसमें रोहतक के लिए करीब ५०० करोड़ की योजनाएं शामिल हैं ।
(शेष पीछे)

Related posts

राहत की खबर: सरकार ने 15 फरवरी तक बढ़ाई FASTag की डेडलाइन

editor

भारत में २०१६ तक २७ करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं : संयुक्त राष्ट्र

aapnugujarat

कर्नाटक संकट : CM के विश्वास मत की घोषणा के बाद तीनों दलों की घेराबंदी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1