Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जम्मू-कश्मीर गवर्नर ने किया ५०,००० सरकारी नौकरियों का ऐलान

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल ३७० के प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद वहां लगी पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है । इसके अलावा सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास का खाका खींचना भी शुरू कर दिया है । इसी सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने बुधवार को ऐलान किया कि अगले २ से ३ महीने में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ५०,००० सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती होगी । इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि एक दो दिन में कश्मीर के विकास के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं । गवर्नर मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्हें राजनीतिक नौसिखुआ भी बताया । गवर्नर मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आर्टिकल ३७० पर फैसला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के हित और बेहतरी के लिए लिया गया है । उन्होंने कहा, आने वाले २-३ महीनों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ५०,००० सरकारी नौकरियां दी जाएंगी । जल्द ही पदों और आवेदन तिथि, प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी ।उन्होंने कहा कि सूबे के ७ लाख सेब उत्पादकों की समस्याओं से हम वाकिफ हैं । गवर्नर मलिक ने कहा, ५० डिग्री कॉलेज और खोले जाएंगे । लड़कियों के लिए अलग से कॉलेज बनाए जाएंगे । ५ नए मेडिकल कॉलेज बनने हैं । हर जिले में एक आईटीआई होगी । प्रधानमंत्री ने हर मंत्रालय से कहा है कि ढूंढिएं कि कश्मीर में विकास के लिए क्या-क्या हो सकता है । हर दिन मंत्रालयों की टीमें राजभवन आ रही हैं । गवर्नर मलिक ने कहा कि राज्य में निवेश नहीं आ रहा था । विकास में पीछे रह गए थे । उन्होंने कहा, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि ६ महीने में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इतना काम होगा कि पार वाले कश्मीर (क्कह्र्य) के लोग भी कहने लगेंगे कि हम उन जैसा होना चाहते हैं । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए मलिक ने उन्हें राजनीतिक नौसिखुआ बताया । उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने राजनीतिक नौसिखिए की तरह व्यवहार किया । संसद में उन्हीं का नेता (अधीर रंजन चौधरी) कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मामला बता रहा था । वहां उन्हें (राहुल गांधी) को उस नेता को टोकना चाहिए था और बैठा देना चाहिए था । बता दें कि राहुल गांधी विपक्ष के नेताओं के साथ पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर जा रहे थे लेकिन श्रीनगर एयरपोर्ट से उन्हें लौटा दिया गया । उसके बाद कांग्रेस नेता ने सरकार पर सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया था ।

Related posts

સ્વદેશીનો અર્થ એ નથી કે તમામ વિદેશી વસ્તુઓનો બહિષ્કાર કરવો : ભાગવત

editor

Security tightened outside 2 Taj hotels after bomb threat call from Pakistan

editor

સ્વાઇન ફ્લુના કારણે દેેશમાં ૧૦૯૦ લોકોના થયેલા મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1