Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बिहार के वैशाली जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर १३ लोगों पर फेंका तेजाब

बिहार के वैशाली जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है । यहां पर छेड़खानी का विरोध करने वाले एक ही परिवार के १३ सदस्यों पर बुधवार को तेजाब (ऐसिड) फेंक दिया गया, जिसमें दो महिला समेत सभी लोग गंभीर रूप से झुलस गए । यह घटना दाऊदपुर गांव की है । वैशाली के पुलिस उपाधीक्षक (एसडीपोओ) राघव दयाल ने बताया कि मंगलवार को किसी बात को लेकर वैशाली थाना के दाऊदपुर गांव के रहने वाले नंद किशोर भगत के परिवार के सदस्यों का कुछ लोगों से विवाद हो गया और विवाद मारपीट तक पहुंच गई । हालांकि दोनों पक्षों में मारपीट के बाद मामला शांत भी हो गया । बुधवार को दूसरे पक्ष के लोग गुस्से में नंद किशोर के घर में घुसे और परिवार के सदस्यों पर तेजाब फेंक दिया । इस घटना में दो महिला समेत उनके परिवार के १३लोग जल गए । घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है । पीड़ितों का आरोप है कि छेड़खानी का विरोध करने पर उनके घर के सदस्यों के ऊपर तेजाब फेंका गया है । वहीं मुख्य आरोपियों में बालेश्वर शर्मा के परिवार के दो सदस्य शामिल हैं । पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है । पुलिस ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है । स्थिति नियंत्रण करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है ।

Related posts

દેશના સૌથી પ્રદૂષિત શહેરોની યાદીમાં દિલ્હી, એનસીઆર ટોપ પર : REPORT

aapnugujarat

આંબેડકર જયંતિને ભવ્ય રીતે ઉજવવા ભાજપ-સંઘ સુસજ્જ

aapnugujarat

प्रियंका के चुनाव लड़ने पर निर्णय नहीं हुआ हैं : राजीव शुक्ला

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1