Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पीएम मोदी की तारीफ पर कांग्रेस ने शशि थरूर से मांगी सफाई

पीएम मोदी की तारीफ करने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी पार्टी के अंदर ही बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं । केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा इस मामले पर सफाई मांगने के बाद थरूर ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत दे डाली । थरूर ने कहा, मैं अपने कांग्रेस के साथियों से कहना चाहता हूं कि मेरी राय की कद्र करें, यदि वे इससे सहमत नहीं है तो भी । थरूर ने कहा, मैं नरेन्द्र मोदी सरकार का एक कठोर आलोचक रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैंने यह काम पूरी रचनात्मकता से किया है । समावेशी मूल्यों और संवैधानिक सिद्धांतों के कारण ही मैंने लगातार ३ बार चुनाव जीता है । मैंने अपने कांग्रेस के साथियों से निवेदन करता हूं कि मेरे विचारों की कद्र करें यदि वे उससे सहमत नहीं है तो भी । थरूर ने एक लेख लिखकर इस पूरे मामले पर अपनी बात कही है । थरूर ने कहा कि पहले मेरे साथी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि हमें पीएम मोदी को ‘खलनायक’ की तरह पेश करना गलत है । इसके बाद सीनियर वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी जयराम के बयान से सहमति जताते हुए यही बात कही थी ।
थरूर ने कहा, जब मुझसे इस संबंध में राय मांगी गई तो मैंने ट्‌वीट कर कहा कि मैं पिछले ६ साल से यह बात कह रहा हूं कि जब पीएम मोदी कोई अच्छी बात कहें या करें तो उसकी तारीफ होनी चाहिए । प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पीएम मोदी की प्रशंसा करने पर शशि थरूर से स्पष्टीकरण मांगा है । यही नहीं राज्य नेतृत्व ने कांग्रेस आलाकमान से भी थरूर की शिकायत करने का फैसला किया है । केपीसीसी के अध्यक्ष मुल्लाप्पली रामचंद्रन और राज्य में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला ने थरूर के बयान का खुलकर विरोध किया । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि थरूर की सफाई के बाद करेंगे आगे की कार्रवाई करेंगे । यूडीएफ के समन्वयक बेनी बेहनन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की ड्‌यूटी है कि वे मोदी के कार्यों की प्रशंसा न करें । उन्होंने कहा, कांग्रेस संघ परिवार के अजेंडे को स्वीकार नहीं कर सकती है ।

Related posts

RJD के भीष्म-द्रोणाचार्य भी देख रहे पार्टी के आंतिरक लोकतंत्र का चीरहरण : सुशील मोदी

aapnugujarat

पेट्रोल-डीजल कीमतों में १ पैसे की गिरावट पर राहुल का सरकार पर हमला

aapnugujarat

પીએમ મોદીએ કેદારનાથનાં દર્શન કર્યાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1