Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

प्रियंका के चुनाव लड़ने पर निर्णय नहीं हुआ हैं : राजीव शुक्ला

प्रियंका गांधी के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने से जुड़ी हालिया अटकलों की पृष्ठभूमि में गांधी परिवार के विश्वस्त और प्रियंका के बेहद नज़दीकी लोगों में शुमार वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने रविवार को कहा कि कांग्रेस महासचिव के चुनावी मैदान में उतरने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है । उन्होंने यह दावा भी किया कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका के नेतृत्व में पार्टी लोकसभा चुनाव में अच्छा करेगी और संगठन मजबूत होने के बाद २०२२ के विधानसभा चुनाव में स्वीप करेगी । प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने की हालिया अटकलों पर शुक्ला ने कहा, एक सवाल के जवाब में प्रियंका जी ने एक टिप्पणी की थी जिसको लेकर बातें की गई थीं । उनके चुनाव लड़ने पर अभी कुछ तय नहीं है । कोई निर्णय नहीं हुआ है । दरअसल, कुछ हफ्ते पहले चुनाव प्रचार के दौरान जब एक व्यक्ति ने प्रियंका से चुनाव लड़ने के बारे में कहा तो पलटकर उन्होंने सवाल किया, क्या मैं वाराणसी से लडूं ? उनकी इस टिप्पणी के बाद ये अटकलें शुरू हो गईं कि प्रियंका प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं । प्रियंका के चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि इस बारे में खुद प्रियंका को निर्णय करना है । शुक्ला ने प्रियंका के प्रचार अभियान के असर के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”वह जहां जा रही है उन्हें जनता से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है । हमारी दिक्कत यह है कि पिछले २० वषोर्ं में हमारा संगठन काफी कमजोर हो गया है । इसे दोबारा खड़ा करना है । फिर प्रियंका जी का नेतृत्व होगा और हम २०२२ में स्वीप करेंगे । साथ ही उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी के नेतृत्व का लाभ हमें लोकसभा चुनाव में भी मिलेगा । हम इस चुनाव में अच्छा करेंगे । पूर्व केंद्रीय मंत्री शुक्ला ने यह दावा भी किया कि इस बार जनता के बीच ”मोदी ब्रांड” नहीं चलेगा और विपक्ष को सामूहिक रूप से बहुमत हासिल होगा । यह पूछे जाने पर कि भाजपा के चुनावी विमर्श की काट क्या है तो उन्होंने कहा, वो हिंदू-मुसलमान और पाकिस्तान पर बात कर रहे हैं । उनके एजेंडे की यही काट है कि हम आम आदमी की बात कर रहे हैं ।

Related posts

लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने उत्तरी कमान को कहा अलविदा

aapnugujarat

સીબીઆઈ નિર્દેશક આલોક વર્માને હટાવાતા ખળભળાટ

aapnugujarat

मंत्री मेवालाल के इस्तीफे पर तेजप्रताप ने कसा तंज : ‘पहली बॉल में भेजा मजबूत विकेट को बैक टू पवेलियन’

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1